लखनऊ मे आज पूर्व डीजी रहे डॉक्टर सूर्यकुमार शुक्ल द्वारा राम मंदिर के संघर्षों पर आधारित फीचर फिल्म साकेत नगरी साकेत नगर अयोध्या फिल्म पर आधारित शॉर्ट फिल्म का प्रस्तुतीकरण किया गया। फिल्म का आधार मुगलों द्वारा भारतीय संस्कृति का ध्वस्थिकरण तथा कैसे पुनः पुणे भारतीय संस्कृति को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के द्वारा कैसे पुनर्स्थापित किया जा रहा है। इस फिल्म की कथा व निर्माता सूर्यकुमार शुक्ला है। स्क्रिप्ट जीडी मिश्रा फिल्म के प्रमुख कलाकार पारस मैदान सिमट शरण अनु अवस्थी अनामिका सिंह आशीष सिंह के अलावा उत्तर प्रदेश के भी कलाकार है। फिल्म उत्तर प्रदेश सरकार के के फिल्म बंधु द्वारा अनुमोदित वास स्वीकृत है अनुमोदित वास स्वीकृत है। अपेक्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया गया है। कार्यक्रम में शिवम श्रीवास्तव विजय कुमार सिंह आशुतोष तिवारी चौराहा शुक्ला आरबी यादव बृजेश यादव व अन्य लोक उपस्थित रहे।
More Stories
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने खेलकूद प्रतियोगिता का मशाल जलाकर किया शुभारंभ
मारुती सुजुकी फोर्थ जनरेशन डिजायर की लखनऊ मे हुई लॉन्चिंग
रेज़ कास्मेटिक्स का लखनऊ में अभिनेत्री सारा अली के हाथो किया गया लांच