लखनऊ के सरोजनीनगर क्षेत्र के जय जगत ग्राउंड में सरोजनीनगर स्पोर्ट्स लीग’ में आयोजित ‘फुटबॉल टूर्नामेंट’ के ग्राण्ड फिनाले मैच खेला गया।खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए भाजपा के सरोजनीनगर विधायक व टूर्नामेंट के आयोजक राजेश्वर सिंह ने पहुँचकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन व प्रोत्साहित किया।ग्राण्ड फिनाले में पहुँचे विधायक राजेश्वर सिंह ने कहा युवाओं को खेल में बढ़ावा देने व युवा जिस भी क्षेत्र में अपना कौशल दिखाना चाहे भाजपा सरकार व मैं खुद युवाओं का हर तरह से सहयोग करेंगे।उसी कड़ी में युवाओं के लिए सरोजनीनगर स्पोर्ट्स लीग’ फुटबाल टूर्नामेंट रखा गया जिसमें शहर व आसपास की टीमों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।जिसका आज फाइनल मैच खेला जा रहा है।जिसमे विजेता टीम को चैंपियन ट्रॉफी व 50000 रुपये नगद व उपविजेता टीम को रनरअप ट्राफी 25000 रुपये नगद सम्मान देकर युवाओं का हौसला बढ़ाया गया।वही उन्होंने बताया हम लोगो ने सभी टीम प्रतिभागियों को किट व विजेता और उपविजेता टीम के सभी खिलाड़ियों को भी प्रतीक चिन्ह सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया।
More Stories
महर्षि यूनिवर्सिटी के द्वारा The Learning Edge 2025 – Advancing Educator Insights का हुआ आयोजन
अल्पसंख्यक आयोग का पुनर्गठन को लेकर दी गई याचिका पर कोर्ट ने लिया सज्ञान,दो हफ्तों मे जवाब तलब
7 दिवसीय इंडियन सिल्क गैलरी हैंडलूम एक्सपो 2025 का आराधना शुक्ला ने किया उद्धाघटन