Categories

March 24, 2025

skdarpannews

ASHALI SURAT DIKHATA

शॉर्ट सर्किट से कबाड़ मंडी की दुकानो में लगी आग,मचा हड़कप

शॉर्ट सर्किट से कबाड़ मंडी की दुकानो में लगी आग,मचा हड़कप

शॉर्ट सर्किट से कबाड़ मंडी की दुकानो में लगी आग,मचा हड़कप

लखनऊ  के थाना हसनगंज क्षेत्र अंतर्गत डालीगंज रेलवे क्रॉसिंग के पास देर रात करीब 2:00 बजे कबाड़ की दुकानों में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई। आग की लपटों से करीब छह दुकानें जलने लगी। इसके बाद वहां भगदड़ मच गई ।मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस कंट्रोल रूम और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। जानकारी मिलते ही स्थल पर आधा दर्जन फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और राहत कार्य में जुड़ गई।वही थाना हसनगंज प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि, डालीगंज रेलवे क्रॉसिंग के पास एसी और फ्रिज का एक गोदाम है। और उसके पास कबाड़ की बड़ी दुकाने है। देर रात दुकान में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई। आग की जद में आने से गोदाम के बगल की छह दुकान भी जलने लगी। हालांकि बड़ी मशक्कत के बाद फायर कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया कयास लगाए जा रहे हैं कि इस हादसे में व्यापारियों को करीब लाखों का नुकसान हुआ है।