Categories

January 25, 2025

skdarpannews

ASHALI SURAT DIKHATA

पूर्व बाहुबली विधायक पर जमीन पर कब्जे का लगाया आरोप,पीड़ित ने मुख्यमंत्री से लगाई न्याय की गुहार

पूर्व बाहुबली विधायक पर जमीन पर कब्जे का लगाया आरोप,पीड़ित ने मुख्यमंत्री से लगाई न्याय की गुहार

पूर्व बाहुबली विधायक पर जमीन पर कब्जे का लगाया आरोप,पीड़ित ने मुख्यमंत्री से लगाई न्याय की गुहार  

लखनऊ जहा प्रदेश के मुख्यमंत्री लगातार अवैध कब्जे पर लगातार एक्सन मे रहते है लेकिन दबंगो के दौरा यह कार्य रुकने का  ले रहा है ताजा मामला लखनऊ के दुबग्गा इलाके का है जहा दबंग कांग्रेस के पूर्व विधायक व  लखनऊ डिग्री कॉलेज के मालिक ने जबरन पीड़ित की जमीन पर कब्जा कर रक्खा है।पीड़ित की माने तो इसने यह जमीन अपनी पत्नी के नाम ले राखी है लेकिन दबंगो ने अपनी दबंगई और बदमाशी के बल पर पीड़ित के प्लाट के कुछ हिस्से पर जबरन कब्ज़ा कर निर्माण करा रखा है | और मना करने पर मारपीट व जान से मरने की धमकी देते है इस से पीडित परिवार अत्यन्त डरे हुवे है | पीडित्त ने इसकी शिकायत थाने व मुख्यमंत्री के प्रोटॉल पर भी की है जिसकी अभी तक कोई सुनवाई आज तक नहीं हुई है पीड़ितों ने आज मिडिया के माध्यम से मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगाई है। अब देखना यह है होगा की खबर चलने के बाद योगी सरकार में दबंग बाहुबली विधायक से पीड़ित को न्याय कब मिलता है |

जानकारी के अनुसार डॉ मुख्तारूल हसन पुत्र जमीर हैदर गिरधारी लाल माथुर रोड, मुफ्तीगंज, लखनऊ व तनवीर हसन पुत्र इफ्तिखार हुसैन  झाकड़बाग, लखनऊ का है। पीड़ित ने अपनी पत्नी ताहिरा रजा व नबीला हसन के नाम से संयुक्त प्लाट खसरा नं0-147 का  क्षेत्रफल 4600 वर्गफिट स्थित ग्राम सिकरौरी, परगना व तहसील जिला लखनऊ में खरीदा था। जो सब रजिस्ट्रार द्वितीय लखनऊ के कार्यालय में बही नं0-1, जिल्द नं0-10604 के पेज सं०- 163/200 क्रमांक 1604 पर दिनांक 05-02-2011 को दर्ज है। पीड़ित के प्लाट के पड़ोसी अहमद रज़ी सिद्दीकी पुत्र स्व0 मोहम्मद रफी सिद्दीकी जो लखनऊ डिग्री कालेज के मैनेजर है व मकान नं0-295/6 अर्शफाबाद चौक, लखनऊ का रहने वाला है। इनके पिता मो0 रफीक लखनऊ पश्चिमी क्षेत्र के विधायक थे। यह लोग आपराधिक प्रवृत्ति के है। जो अपनी दबंगई और बदमाशी के बल पर पीड़ित के प्लाट के काफी भाग पर कब्जा कर लिया है।और मना करने पर मारपीट व अमादा फसाद है। व जान से मारने की धमकी देते है कि तुम लोग प्लाट पर दिखाई दिये तो जान से खत्म कर दूँगा। पीड़ित का पूरा परिवार अत्यन्त भयभीत है व जान का खतरा बना हुआ है। पीड़ित ने न्याय के लिए मुख्यमंत्री से गुहार लगाई है। अब देखना यह है कि योगी सरकार में दबंग बाहुबली विधायक से पीड़ित को न्याय मिलता है या फिर पीड़ित ऐसे ही डर-डर की चक्कर लगता रहेगा यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा।