Categories

October 5, 2024

skdarpannews

ASHALI SURAT DIKHATA

गाजियाबाद समाज विकास क्रांति पार्टी के भावी प्रत्याशी नमह की तरफ से पर्चा ख़ारिज की खबर का खंडन और गाजियाबाद की जनता के लिए संदेश

गाजियाबाद समाज विकास क्रांति पार्टी के भावी प्रत्याशी नमह की तरफ से पर्चा ख़ारिज की खबर का खंडन और गाजियाबाद की जनता के लिए संदेश

गाजियाबाद समाज विकास क्रांति पार्टी के भावी प्रत्याशी नमह की तरफ से पर्चा ख़ारिज की खबर का खंडन और गाजियाबाद की जनता के लिए संदेश

गाज़ियाबाद का चर्चित चेहरा नमह( समाज विकास क्रांति पार्टी) नमह की तरफ से पर्चा ख़ारिज और vvip कनेक्शन का खंडन और गाजियाबाद की जनता के लिए संदेश: अनुच्छेद एक में भारत को इंग्लिश नाम की इंडिया गुलामी वह मुक्ति के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल करने वाले चर्चित नमह ने गाजियाबाद की जनता के प्रति आभार व्यक्त करते हुए सभी बातों का खंडन करते हुए कहा है कि मेरे नाम की छवि को धूमिल करने की पूरी साजिश रची जा रही है मैं किसी व्यक्ति विशेष का नाम को उल्लेखित नहीं करूंगा परंतु मेरी छवि को किसी बिल्डर के साथ जोड़ने से मेरे नाम को खराब करने का प्रयास किया जा रहा है जो की बिल्कुल गलत और असत्य है, नमह ने कहा पार्टी ने गाजियाबाद की सीट पर मुझ पर विश्वास जताते हुए गाजियाबाद के लिए और गाजियाबाद की जनता के लिए प्रत्याशी बनाया है मैं भारत को एक नया रूप के लिए लड़ाई लड़ रहा हूं इंडिया शब्द को हटाने में मैंने बहुत मेहनत और संघर्षों का सामना किया है कई वर्षों से लड़ाइयां लड़ रहा हूं यह मैं अपने लिए नहीं कर रहा हूं जबकि जी-20 सम्मेलन में देश के आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने भी जी-20 पटल पर इंडिया शब्द की जगह भारत का प्रयोग किया था क्या यह गर्व का विषय नहीं है पूरे भारतवर्ष के लिए पूरी भारत की जनता के लिए, मैं अपनी इस लड़ाई को निरंतर जारी रखेगा और वादा करता हूं अगर गाजियाबाद की जनता ने मुझ पर अपना विश्वास जताया तो मैं ग़ाज़ियाबाद को बँटने नहीं दूँगा हर भारत का मतदाता किसान है भारत है संविधान बचाना है किसान को ऊपर उठाना है खुशहाल भारत बनाना है शुरुवात ग़ाज़ियाबाद से जनता का आशीर्वाद अपेक्षित है.

 

 

आपका अपना नमह
एक नाम एक देश एक पहचान