लखनऊ मे आज सरोजनीनगर स्पोर्ट्स लीग के चौथे चरण में खेले जा रहे ‘इंटर स्कूल ब्वॉयज वॉलीबॉल चैंपियनशिप’ का ग्रैंड फिनाले लखनऊ के वृंदावन योजना स्थित एस.के.डी एकेडमी में खेला गया। अद्भुत जोश और अपरिमित उमंग से भरे इंटर स्कूल ब्वॉयज वॉलीबॉल चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला पीबीएसएन इंटर कॉलेज और एस.के.डी एकेडमी के बीच हुआ एसकेडी अकादमी ने पीबीएसएन इंटर कॉलेज को कड़े मुकाबले में 25-12, 13-25, 25-20 से मात देते हुए अंतर स्कूल वॉलीबाल चैंपियनशिप जीत ली।सरोजनीनगर स्पोर्ट्स लीग के चौथे चरण में खेले जा रहे अंतर स्कूल वॉलीबाल चैंपियनशिप का फाइनल बेहद रोमांचक रहा। वृंदावन योजना स्थित एसकेडी अकादमी में खेले गए मुकाबले का पहला सेट एसकेडी अकादमी ने 25-12 से जीता। दूसरे सेट में पीएसपीबी कॉलेज के खिलाड़ियों ने वापसी की और 25-13 की जीत के साथ मुकाबले में वापसी की। फाइनल का निर्णायक सेट में एसकेडी अकादमी के खिलाड़ियों ने एक बार फिर लय हासिल की और 25-20 से सेट जीतते हुए खिताब कब्जाया।प्रतियोगिता के समापन पर विधायक डॉ.राजेश्वर सिंह ने विजेता टीम टीम को पच्चीस हजार और उपविजेता टीम को 11 हजार की नगद धनराशि दी। इस अवसर पर राजेश्वर सिंह ने वॉलीबाल फेडरेशन ऑफ इंडिया को भी इक्कीस हजार रुपए दिए। मौके पर मौजूद विधायक डॉ.राजेश्वर सिंह ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ते हुवे उनके साथ वॉलीबाल खेला।
More Stories
सरूर आलम बेग को मिला राष्ट्रीय सचिव का पद,अंबेडकर नगर प्रत्याशी की पचास हजार वोटो से होगी जीत
चोरो ने सर्राफा की दुकान का शटर काटकर 15 लाख के जेवरात को किया पार,सीसीटीवी कैमरे में चोर कैद
लखनऊ के निर्माता महाराजा लाखन पासी की जयंती समारोह का हुआ आयोजन