Categories

December 2, 2024

skdarpannews

ASHALI SURAT DIKHATA

श्री गणपति ज्वेलर्स का हुवा भव्य शुभारंभ अपने पुत्र की नानी के हाथों से फीता कटवा किया आरम्भ

श्री गणपति ज्वेलर्स का हुवा भव्य शुभारंभ अपने पुत्र की नानी के हाथों से फीता कटवा किया आरम्भ

श्री गणपति ज्वेलर्स का हुवा भव्य शुभारंभ अपने पुत्र की नानी के हाथों से फीता कटवा किया आरम्भ

लखनऊ में आज राजेश कुमार सभरवाल ने अपनी न्यू ज्वेलरी की दुकान श्री गणपति ज्वेलर्स का शुभारंभ अपने पुत्र की नानी के हाथों से फीता कटवा कर किया । इस मौके पर कई गणमन लोग मौजूद रहे साथ ही उनके परिवार के लोग भी ओपनिंग के समय मौजूद रहे वही  इस मौके पर दुकान के ओनर ने बताया कि वह लोग इससे पहले भी सोने चांदी के व्यापार से जुड़े हुए हैं यह हम लोग का नया शोरूम है जो कि लखनऊ के वृंदावन में खोला गया है और मेरा प्रयास है कि हम लोग यहां के आसपास लोगों को लेटेस्ट ज्वेलरी फैशन ज्वैलरी सिल्वर डायमंड जो भी लेटेस्ट डिजाइन है लखनऊ की जनता को इसी दुकान पर उपलब्ध कराए से यहां के आसपास की जनता को यह मालूम हो सके कि उनकी श्री गणपति ज्वेलर्स की दुकान पर क्या-क्या मिलता है और उचित रेट पर मिलता है साथी यह भी बताया कि उनके यहां पर जल्द ही कस्टमर के लिया के लिए कुछ नया आने वाला है। और अंत में कहा कि कि इस क्षेत्र की वह लखनऊ की जनता एक बार उनके दुकान पर आकर उनके कलेक्शन को देखें |