लखनऊ के गोमती नगर विस्तार में रहने वाले नागरिको के लिए एक बड़ी ख़ुशख़बरी क्योकि अब एक छत के नीचे शुद्ध देशी घी से नर्मित मिठाई व वैरायटी मिलेगी वह भी वाजिब दाम पर क्योकि आप के छेत्र मे श्री कृष्ण स्वीट्स के नाम से मिठाई की दुकान खुल गई है |जिसका शुभारंभ पहले पूजा पाठ के साथ हुवा साथ ही संचालक धर्मेंद्र पाल ने अपने पिता से फीता कटवा कर मिठाई की दुकान की सुरुवात की |वही दुकान के मालिक धर्मेन्द्र पाल ने बताया कि उच्चतम क्वालिटी और स्वच्छता एवं शुद्धता के बूते पर हम सदैव ग्राहकों के विश्वास पर खरे उतरेंगे ,ग्राहक हमसे निरन्तर जुड़ रहे हैं और हमें अपना प्यार और स्नेह दे रहे हैं। यही कारण है कि हमने क्षेत्रवासियों की बहुत मांग पर श्री कृष्ण स्वीट्स आउटलेट की शुरूआत की है।हमारे यहां शुद्ध देशी घी से निर्मित गर्म जलेबी, बादाम कतली, काजू कतली, केशर कतली, काजू रोल, रसमलाई, राजभोग, रस माधुरी, चमचम, स्पंज रसगुल्ला, संदेश,केशर पिस्ता युक्त गुलाब जामुन, चोकलेट माधुरी, रसकदम, बालुशाही, आगरा का मशहूर पेठा, सादा पेठा, इमरती,बंगाली मिठाईयां, मावे की मिठाई, पेड़े, बूंदी के लड्डू, मोतीपाक, पंधारी, बेसन चक्की, बूंदी, ड्राईफ्रूट मिठाईयां आदि के साथ अन्य उत्पादों में बर्थ डे पार्टी के लिए केक और नमकीन में भुजिया, मिक्चर, चबेनी, शुद्ध मुंगफली के तेल से बने कचौड़ी , समोसा, मिर्च बड़ा, पनीर बड़ा, ब्रेड बड़ा सहित चाट के अन्य आइटम उचित एवं वाजिब दाम पर हर समय उपलब्ध रहेंगे। साथ ही शादी- विवाह समारोह के लिए ऑर्डर पर बुकिंग भी ली जाती है। रक्षाबंधन को देखते हुए राजस्थान की प्रसिद्ध घेवर की स्पेशल देसी घी निर्मित मिठाई उचित दामों पर मिलेगी साथ ही साथ मालिक धर्मेंद्र पाल ने बताया कि ग्राहक की सुविधाओं को देखते हुए हम फ्री होम डिलीवरी भी करेंगे जोकि गोमती नगर विस्तार में हर किसी के घर तक फ्री होम डिलीवरी की जाएगी |
More Stories
महर्षि यूनिवर्सिटी के द्वारा The Learning Edge 2025 – Advancing Educator Insights का हुआ आयोजन
अल्पसंख्यक आयोग का पुनर्गठन को लेकर दी गई याचिका पर कोर्ट ने लिया सज्ञान,दो हफ्तों मे जवाब तलब
7 दिवसीय इंडियन सिल्क गैलरी हैंडलूम एक्सपो 2025 का आराधना शुक्ला ने किया उद्धाघटन