Categories

February 15, 2025

skdarpannews

ASHALI SURAT DIKHATA

गुडिया देबी ने मेडिकल पेशेंट पेटेंट ड्रेस की लांचिग,उप .मुख्य चिकित्सा अधिकारी के हाथो हुई लांचिग

गुडिया देबी ने मेडिकल पेशेंट पेटेंट ड्रेस की लांचिग,उप .मुख्य चिकित्सा अधिकारी के हाथो हुई लांचिग

गुडिया देबी ने मेडिकल पेशेंट पेटेंट ड्रेस की लांचिग,उप .मुख्य चिकित्सा अधिकारी के हाथो हुई लांचिग

लखनऊ मे आज गुडिया देबी के द्वारा बनाई गई मरीजों के लिए मेडिकल पेशेंट पेटेंट ड्रेस की लांचिग शीतल राज सर्जिकल प्राइवेट लि कम्पनी के ऑफिस पर उप .मुख्य  चिकित्सा अधिकारी वैधनाथ यादव के हाथो की गई | कार्यक्रम की सुरुवात मुख्य अतिथि को फूलो का गुलदस्ता दे की गई |इस मौके पर मुख्य अतिथि ने कहा कि गुड़िया देवी  के द्वारा जो यह एड्रेस पेशेंट के लिए बनाने का प्रयास किया गया है यह बहुत ही अच्छा प्रयास हाय यह भारत के ही लिए नहीं पूरे विश्व के लिए जरूरत है इस ड्रेस की क्योंकि जब पेशेंट बेड रेस्ट पर होता है सबसे बड़ी समस्या यही होती है कि उसको कैसे कपड़े चेंज किया जाय। क्योंकि जो हम लोग ड्रेस यूज  करते हैं उसमें पेशेंट को उठाना पड़ता है लेकिन इन्होंने जो ड्रेस बनाई है उसमें ऐसा कुछ नहीं है बहुत ही आसानी से पेशेंट को पहनाया जा सकता है साथी उन्होंने उन्हें बहुत सी शुभकामनाएं दे दी |वही मीडिया से बात करते हुवे गुड़िया देवी ने कहा मरीज गम्भीर बीमार हैं या की बिस्तर पर पड़े है, लकवा के मरीज है या  फैक्चर के मरीज हैं या  आपरेशन होने वाला है या  हुआ है ऐसे मरीजो के लिए मेडिकल पेशेन्ट ड्रेस बहुत ही उपयोगी  ड्रेस साबित होगी । गुड़िया देवी ने ड्रेस के फायदे के बारे में बताया कि  अस्पतालों में भर्ती मरीजों के हाथों में लगी निडिल एवं पेशाब में नली पड़ी होने के बावजूद ड्रेस बड़ी आसानी से बदलवाई जा सकती है और काफी सुविधाएं जैसे साफ सफाई ,ऑपरेशन, फ्रैक्चर या कोई गंभीर ग्रसित होने के बावजूद या बेड पर पड़े मरीज को मेडिकल पेशेंट पेटेंट ड्रेस बड़ी ही आसानी से बदलवई जा सकती है। महिला महिला की ड्रेस बदलवा सकती है पुरुष पुरुष की ड्रेस बड़ी आसानी से बदलवा सकते हैं। अब कोई किसी प्रकार की मरीज को बदलवाने में कोई दिक्कत नहीं होगी। मेडिकल पेशेंट पेटेंट से उत्तर प्रदेश में रोजगार मिलेगा। उत्तर प्रदेश के प्रत्येक जिले में लगभग 100 से भी ज्यादा महिलाओं एवं पुरुषों को रोजगार मिलेगा। एक टीम महिलाओं की होगी ड्रेस सिलाई के लिए दूसरी टीम डिलीवरी मैन पुरुषों की होगी। महिलाएं सिलाई करेगी और पुरुष ड्रेस अस्पतालों में सेलिंग करेंगे। लगभग प्रत्येक जिले में 200 से भी ज्यादा महिलाओं एवं पुरुषों को मेडिकल पेंशन ड्रेस से रोजगार मिलेगा। उत्तर प्रदेश में लाखों लोगों को रोजगार मिलेगा और ऐसे भारत में तो करोड़ों लोगों से भी ज्यादा लोगों को मेडिकल पेशेंट पेटेंट से रोजगार मिलेगा |