लखनऊ में आज शिक्षा जगत में एक अलग पहचान बनाने वाले सेंट जोसफ विद्यालय समूह के प्रबंध निदेशक अनिल अग्रवाल ने आज ज्ञानशिला विश्वविद्यालय का भूमिपूजन बड़े ही धूमधाम व हर्षोउल्लास के सम्पन हुवा | वही इस शुभ अवसर पर सेंट जोसेफ विद्यालय समूह के प्रबंध निदेशक एवं ज्ञानशिला के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने गणमान्य अतिथियों के साथ मिलकर राजा गढ़ा गांव के किसानों को अंग वस्त्र और भव्य राम मंदिर का चित्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने किसानों के प्रति आभार प्रकट करते हुए अपनी भूमि को विश्वविद्यालय बनाने के लिए देने के भाव को नमन किया और आश्वस्त करते हुए कहा कि जब यहां आवासीय विद्यालय एवं विश्वविद्यालय बनकर तैयार होगा तो निसंदेह बक्शी का तालाब क्षेत्र की तरक्की और प्रगति होगी और हजारों लोगों को रोजगार प्राप्त होगा।अनिल अग्रवाल ने बताया कि 56 एकड़ के कैंपस में खेल, संगीत, चिकित्सा, कला और साहित्य विषयों के लिए शिक्षा की व्यवस्था रहेगी। इसके साथ ही विश्व स्तरीय सुविधाओं से युक्त को- एजुकेशन आवासीय विद्यालय आने वाले दो वर्षों के अंदर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बनकर तैयार होगा।भूमि पूजन के शुभ अवसर पर बड़ी संख्या में विद्यालय परिवार के लोग नजदीक के गांव के लोग, ओलंपियन ललित कुमार उपाध्याय अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी टीम इंडिया, बक्शी का तालाब के विधायक योगेश शुक्ला, एमएलसी अवनीश कुमार सिंह, एमएलसी पवन सिंह, उप जिलाधिकारी बक्शी का तालाब सतीश चंद्र त्रिपाठी लखनऊ नगर निगम के पाषर्दगढ़ एवं कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। अतिथियों एवं विद्यालय परिवार के शिक्षक-शिक्षकाओं और कर्मचारियों द्वारा वृहद पौधारोपण किया जिसमें नीम, पाकड़,अशोक आदि के लगभग 500 पौधे रोपित किए गए।
More Stories
वैलेंटाइन डे पर महिला सुरक्षा को लेकर लखनऊ में सुरक्षा के किए गए कड़े इंतजाम
गौ वंश रक्षा रक्षा एम्बुलेंस सेवा दल ने बनाया राजस्थान का प्रदेश अध्यक्ष
भारतीय स्टेट बैंक के दीपक कुमार ने लखनऊ मंडल के मुख्य महाप्रबंधक का आज से पद संभाला