लखनऊ के स्वाथ्य विभाग में तैनात नेत्र परीक्षण अधिकारी सर्वेश पाटिल साथ ही साथ 3 और कर्मचारी बिना विभाग को सूचित किए लगातार गायब रहते है जबकि इसके पहले भी जहां पहले से तैनात थे वहां भी उन कर्मचारियों का यही रवैया था। फिर भी सरकार मूकदर्शक बनी हुई है देखने से ऐसा लग रहा है कि सर्वेस पाटिल और 3 कर्मचारियों का पूरी तरह से साठ गांठ है।वही सीएमओ ने शनिवार को सीएचसी का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कई डाक्टर व कर्मचारी बिना किसी सूचना के नदारद मिले। सीएमओ ने सभी से स्पष्टीकरण मांगते हुए एक दिन का वेतन काटने का आदेश दिया। वहीं बाहर से दवाई लिखते मिले चिकित्सक को फटकार लगाते हुए कार्रवाई करने की चेतावनी दी है।. इतना ही नही सर्वेश पाटिल ने सरकारी सेवाओं में भी अपनी वास्तविक जन्मतिथि से 4 वर्ष कम दिखाकर सरकार के नाक के नीचे लखनऊ में नौकरी कर रहा है और लगातार अपनी ड्यूटी से गायब भी रहता है फिर भी उस पर सरकार मेहरबान है।सीएमओ के निरीक्षण में चार कर्मचारी गायब मिले।जिला मुख्यालय में तैनात चिकित्सक व अन्य कर्मचारियों की बीते कई महीनों से मनमानी चल रही।सीएमओ डा. रमेश चन्द्र का निरीक्षण भारी पड़ गया। निरीक्षण में सीएमओ के साथ अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. महेन्द्र भी मौजूद रहे। सीएमओ ने सबसे पहले डाक्टर व कर्मचारियों की उपास्थिति का रजिस्टर चेक किया। उपास्थिति का रजिस्टर चेक किया। जिसमें वार्ड बॉय शिव मोहन आठ फरवरी से बिना गायब मिला। नेत्र परीक्षण सहायक अमृता प्रीतम भी जनवरी से सीएचसी में गैर हाजिर मिली। वहीं एएनएम विमना मिश्रा भी चार दिन से नदारत मिले।
More Stories
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने खेलकूद प्रतियोगिता का मशाल जलाकर किया शुभारंभ
मारुती सुजुकी फोर्थ जनरेशन डिजायर की लखनऊ मे हुई लॉन्चिंग
रेज़ कास्मेटिक्स का लखनऊ में अभिनेत्री सारा अली के हाथो किया गया लांच