Categories

April 29, 2025

skdarpannews

ASHALI SURAT DIKHATA

विधान सभा के ऊपर उड़ता दिखा हेलीकॉप्टर,हेलीकॉप्टर दिखने से लोगो में हड़कंप

विधान सभा के ऊपर उड़ता दिखा हेलीकॉप्टर,हेलीकॉप्टर दिखने से लोगो में हड़कंप

विधान सभा के ऊपर उड़ता दिखा हेलीकॉप्टर,हेलीकॉप्टर दिखने से लोगो में हड़कंप

लखनऊ में विधानसभा पर आज दोपहर सेना का हेलीकाप्टर मंडराता हुआ दिखा। नो फ्लाइंग जोन में आए इस हेलीकाप्टर को देखने के लिए भीड़ लग गई। सड़क पर गाड़ियां थम गईं। इसी बीच विधानसभा की छत पर कुछ सेना के अफसर भी दिखाई दिए। बाद में सामने आया कि बुधवार को विधानसभा परिसर में आतंकी हमले से सुरक्षा को लेकर मॉकड्रिल होनी है। ये उसी की रिहर्सल का हिस्सा था।
ये हेलीकॉप्टर करीब 15 मिनट तक विधानसभा के करीब रहा। फिर बीजेपी कार्यालय की तरफ से उड़ान भरता हुआ निकल गया। दरअलस, बुधवार को  एनएसजी और यूपी पुलिस के साथ ही स्पेशल फोर्स विधानसभा और मुख्यमंत्री ऑफिस यानी लोगभवन पर अभ्यास करेगी। जिसके लिए एनएसजी के उच्च अधिकारियों ने आज प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद से मुलाकात की।