Categories

October 5, 2024

skdarpannews

ASHALI SURAT DIKHATA

हिंदू आर्मी के चीफ सुशील तिवारी ने जन्मदिन अवसर की प्रेस वार्ता कर की मांग

हिंदू आर्मी के चीफ सुशील तिवारी ने जन्मदिन अवसर की प्रेस वार्ता कर की मांग

हिंदू आर्मी के चीफ सुशील तिवारी ने जन्मदिन अवसर की प्रेस वार्ता कर की मांग

लखनऊ में आज हिंदू आर्मी के चीफ सुशील तिवारी के जन्मदिन अवसर पर उन्होंने आज अपने कार्यालय पर बड़े ही धूमधाम से मनाया साथी इस मौके पर उन्होंने एक प्रेस वार्ता का आयोजन भी किया आपको बता दे हिंदू आर्मी के सुशील तिवारी ने अपना जन्मदिन अपने सहयोगियों के साथ एक साधारण तरीके से मनाया और वही उन्होंने भाजपा की तीन राज्यों में हुई महाजीत को लेकर भी शुभ कामनाएं बधाई दी |  साथ ही उन्होंने कहा राजस्थान मैं जीत कर आय बालकनाथ को मुखमंत्री बनाया जाय ।साथ कहा कि जो जयपुर में करणी सेवा के अध्यक्ष की निर्मम हत्या की गई है।उनकी मांग  है कि उन अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाय।और अंत मे कहा जैसे आज भीम आर्मी है भीम आर्मी कहने के लिए अंबेडकर को बेच रही है लेकिन देखा जाए तो वह जैसे सिमी पर प्रतिबंध लगा तो उसी तरीके से पी ऑफ आई प्रतिबंध लगा अब पी ऑफ आई का दूसरा सिमी का दूसरा रूप भीम आर्मी है| और कह चंद्रशेखर रावण को पाकिस्तानी एजेंट और जात पात में बाटने और पीएफआई के  दलाल बताया और भीम आर्मी को बैन करके चंद्रशेखर रावण को आजीवन कारावास की मांगकी और अंत मे  कहा  मैं आपके चैनल के माध्यम से अपने जन्मदिन दिवस के अवसर पर शौर्य दिवस के अवसर पर भीम आर्मी जैसे गद्दार संगठन जो देशद्रोही संगठन पर बैन करने की मांग इस जन्मदिन के अवसर पर और शौर्य दिवस के अवसर पर करता हूं ।