लखनऊ में आज हिंदू आर्मी के चीफ सुशील तिवारी के जन्मदिन अवसर पर उन्होंने आज अपने कार्यालय पर बड़े ही धूमधाम से मनाया साथी इस मौके पर उन्होंने एक प्रेस वार्ता का आयोजन भी किया आपको बता दे हिंदू आर्मी के सुशील तिवारी ने अपना जन्मदिन अपने सहयोगियों के साथ एक साधारण तरीके से मनाया और वही उन्होंने भाजपा की तीन राज्यों में हुई महाजीत को लेकर भी शुभ कामनाएं बधाई दी | साथ ही उन्होंने कहा राजस्थान मैं जीत कर आय बालकनाथ को मुखमंत्री बनाया जाय ।साथ कहा कि जो जयपुर में करणी सेवा के अध्यक्ष की निर्मम हत्या की गई है।उनकी मांग है कि उन अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाय।और अंत मे कहा जैसे आज भीम आर्मी है भीम आर्मी कहने के लिए अंबेडकर को बेच रही है लेकिन देखा जाए तो वह जैसे सिमी पर प्रतिबंध लगा तो उसी तरीके से पी ऑफ आई प्रतिबंध लगा अब पी ऑफ आई का दूसरा सिमी का दूसरा रूप भीम आर्मी है| और कह चंद्रशेखर रावण को पाकिस्तानी एजेंट और जात पात में बाटने और पीएफआई के दलाल बताया और भीम आर्मी को बैन करके चंद्रशेखर रावण को आजीवन कारावास की मांगकी और अंत मे कहा मैं आपके चैनल के माध्यम से अपने जन्मदिन दिवस के अवसर पर शौर्य दिवस के अवसर पर भीम आर्मी जैसे गद्दार संगठन जो देशद्रोही संगठन पर बैन करने की मांग इस जन्मदिन के अवसर पर और शौर्य दिवस के अवसर पर करता हूं ।
More Stories
रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश का शपथ ग्रहण समारोह धूमधाम से संपन्न
न्याय के लिए भटकती पीड़िता,दहेज न मिलने पर पति ने जालने का किया प्रयाश,पीड़िता ने लगाई न्याय की गुहार
बच्चो की प्रतिभा को निखारने के लिए भंवर राठौर डिजाइन स्टूडियो द्वारा आयोजित हुई डिजाइन एग्जीबिशन