Categories

March 18, 2025

skdarpannews

ASHALI SURAT DIKHATA

ह्यूमन हेल्थ मेमोरियल ट्रस्ट एंड रिसर्च सेंटर द्वारा ठंड के चलते गरीब वा जरूरतमंद बाटे शॉल

ह्यूमन हेल्थ मेमोरियल ट्रस्ट एंड रिसर्च सेंटर द्वारा ठंड के चलते गरीब वा जरूरतमंद बाटे शॉल

ह्यूमन हेल्फ मेमोरियल ट्रस्ट एंड रिसर्च सेंटर द्वारा ठंड के चलते गरीब वा जरूरतमंद बाटे शॉल

लखनऊ में आज ह्यूमन हेल्फ मेमोरियल ट्रस्ट एंड रिसर्च सेंटर द्वारा लखनऊ के मडियाओ क्षेत्र में गरीब वा जरूरतमंद लोगों को ठंड ना लगे उसके चलते संस्था द्वारा शॉल वितरण का कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सभासद वा पूर्व उपमेयर प्रदीप शुक्ला मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत आए मुख्य अतिथि का बुके देकर स्वागत किया गया और उसके बाद शाल वितरण किए गए।वहीं क्षेत्र के सभासद प्रदीप शुक्ला ने उनकी संस्था को इस कार्य के लिए बहुत बधाई दी साथ ही उनसे यह भी वादा किया कि उनकी संस्था को कभी भी कोई भी मदद की जरूरत हो तो वह उनके साथ में है
वहीं उनकी संस्था रीजनल मैनेजर तेजस्वी ने बताया कि आज उनकी संस्था द्वारा गरीब जरूरतमंद लोगों को निशुल्क  शॉल  दिए गए हैं जिससे गरीब लोगो को ठण्ड से राहत मिल सके और बताया कि उनकी संस्था करीब पिछले 10 सालों से जन सेवा के विभिन्न तरह के कार्य कर रही है जिनमें से शिक्षा मेडिकल गरीबों की मदत आदि क्षेत्र में काम करती है साथ ही बताया आज उन्होंने करीब 100 लोगों को शॉल वितरण किया। और यह भी कहा कि इस तरह के कार्यक्रम  उनकी संस्था हमेशा  करती रहती हैं।इस कार्य में प्रेरणा श्रीवास्तव, संगम रावत, निखिल द्विवेदी,विनोद कुमार भारती, एकता मिश्रा व तेजस्वनी श्रीवास्तव एवं ट्रस्ट के अन्य सहयोगीगण अपना योगदान एवं भूमिका निभा रहे है।ह्यूमन हेल्प मेमोरियल ट्रस्ट एवं रिसर्च सेन्टर लखनऊ ने जो यह कि कार्यक्रम अपनाया है वह बहुत ही सराहनीय है।अभी हाल में इस ट्रस्ट द्वारा संगम रावत जी के नेतृत्व में बाल दिवस के अवसर पर गरीब व असहाय बच्चों को निःशुल्क पठन-पाठन की सामग्री वितरित करायी गयी थी।