Categories

January 22, 2025

skdarpannews

ASHALI SURAT DIKHATA

यदि आप है कई रोगो से परेशान तो आय साई बाबा सेवा संस्थान क्लीनिक,हो जाय निरोग

यदि आप है कई रोगो से परेशान तो आय साई बाबा सेवा संस्थान क्लीनिक,हो जाय निरोग

यदि आप है कई रोगो से परेशान तो आय साई बाबा सेवा संस्थान क्लीनिक,हो जाय निरोग

लखनऊ में आज साई बाबा सेवा संस्थान द्वारा अपनी क्लीनिक पर एक प्रेस वार्ता की गई जिसमें इस क्लीनिक के मलिक डॉ अजय कुमार सोनी  ने बताया कि जहां लोग उपचार के लिए परेशान हो रहे हैं और महंगी महंगी दवाई खाने के बाद भी उनमें सुधार नहीं हो रहा है उन लोगों के लिए उन्होंने कहा कि वह उनके क्लीनिक पर आए और आयुर्वेदिक दवाई ले जिससे कि जल्दी उन्हें आराम मिल जाएगा साथ ही कहा कि वह पिछले कई सालों से आयुर्वेदिक दावों के द्वारा लोगों का उपचार कर रहे हैं और उन्हें सफलता भी हासिल हुई है यह उनका पुश्तैनी काम है साथ ही बताया कि जो लोग शुगर से बवासीर से सफेद दाग से पीलिया से व गैस जैसी बीमारी से आदि कई बीमारियों से परेशान है वह लोग उनसे संपर्क कर सकते हैं क्योंकि उनकी दवाई एक रामबाण जैसी है उनकी यह आयुर्वेदिक दवाई प्रदेश के कई मंत्री भी सेवन करते हैं जिन्हें बहुत से फायदे मिले हैं। भाई उन्होंने यह भी कहा कि बीच में जड़ी बूटियां से लोगों का विश्वास हाट गया था लेकिन कोरोना  टाइम में लोगों को इससे बहुत ही फायदे मिले साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि हमारे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्य योगी नाथ भी आयुर्वेद पर काम कर रहे हैं जगह-जगह अस्पताल भी बनवा रहे हैं। साथी उन्होंने यह भी कहा यदि उनसे लोग संपर्क करते हैं या ए नहीं सकते हैं वह अपनी दवा कोरियर से भी मंगवा सकते हैं |