Categories

November 16, 2025

skdarpannews

ASHALI SURAT DIKHATA

मायावती के घर घुसे NSG कमांडो,भारी पुलिसबल तैनात, जाने क्या हुआ 

मायावती के घर घुसे NSG कमांडो,भारी पुलिसबल तैनात, जाने क्या हुआ 

मायावती के घर घुसे NSG कमांडो,भारी पुलिसबल तैनात,जाने क्या हुआ 

लखनऊ  बहुजन समाज पार्टी (बसपा) में चल रही कथित अंदरूनी कलह और जिम्‍मेदारियों में बड़े उलटफेर के बीच आज  पार्टी सुप्रीमो मायावती के घर पर अजीब सी गहमागहमी देखने को मिली| बेहद सुरक्षा के बीच रहने वाले इस आवास पर सुबह एकाएक एनएएसजी कमांडो का एक दल अचानक दनादन घर के अंदर एंटर हुआ इसी घर के अंदर मायावती रहती हैं|सायरन बजाती हुई एंबुलेंस इस घर के भीतर दाखिल हुई और NSG कमांडो के घेरे में बाहर आई. इस दौरान यूपी पुलिस का अमला भी घर के अंदर और बाहर मौजूद था. मेडिकल टीम भी इस दौरान साथ थी. सबकी नजरें घर के गेट पर टिकी थीं, क्‍योंकि हर कोई जानना चाहता था कि आखिर ऐसा क्‍या हुआ है तो अचानक बसपा प्रमुख के घर के अंदर एनएसजी कमांडो घुसे हैं और एंबुलेंस भी बाहर आई है. आइये जानते हैं क्‍या था पूरा मामलादरअसल, एनएसजी सुरक्षा प्राप्त उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा सुप्रीमो मायावती की सुरक्षा को जांचने के लिए मंगलवार को एनएसजी कमांडोज द्वारा उनके आवास पर मॉक ड्रिल की गई. 9 माल एवेन्यू स्थित पूर्व CM मायावती के आवास पर यह मॉकड्रिल हुई. सुरक्षाकर्मी, ड्राइवर और NSG के सुरक्षाकर्मी इसमें शामिल रहे. स्थानीय पुलिस, फायर विभाग और मेडिकल टीम भी अपनी एंबुलेंस के साथ यहां मौजूद रही |