लखनऊ के बंथरा इलाके में एक इंटर की छात्रा की आत्महत्या के मामले में नया मोड़ आया है।मृतका के पिता ने एक युवक और एक लड़की के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रेरित करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है।घटना होली मिलन के बाद शुक्रवार रात की है।छात्र ने अपनी छत पर बने कमरे में पंखे पर दुपट्टा बांधकर जान दे दी।उस समय उसकी परीक्षाएं चल रही थी और अगले दिन हिंदी का पेपर था।आरोप है कि 14 मार्च को सौरभ गांव पहुंचा और छात्र पर मिलने का दबाव बनाया।उसने रात में छात्र को आत्महत्या के लिए प्रेरित किया। इससे पहले मोबाइल की चैट और कॉल हिस्ट्री मिटवा दी।रसूलपुर की रहने वाली सोनाक्षी भी इस पूरे मामले में सौरभ का साथ दे रही थी। बंथरा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
More Stories
राष्ट्रीय योगी सेवा संघ की गुड्डन किन्नर को राष्ट्रीय अध्यक्ष किया गया नियुक्त,किन्नर समाज मे ख़ुशी की लहर
मायावती के घर घुसे NSG कमांडो,भारी पुलिसबल तैनात,जाने क्या हुआ
लखनऊ में ज्वैलर्स की दुकान से 80 ग्राम सोना चोरी,आरोपी सीसीटीवी मे कैद