लखनऊ के केसरबाग इलाके में स्थित बारादरी में आज आने वाले करवाचौथ व दिवाली के मद्देनजर विशेषकर महिलाओं के परिधानों की सिल्क प्रदर्शिनी का शुभारंभ वन्यमंत्री अरूण कुमार सक्सेना ने दीपप्रज्वलन कर किया।जिसकी जानकारी देते हुए प्रदर्शिनी के आयोजक ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी लखनऊ वासियों के लिए देश भर के हस्तशिल्पकरो द्वारा बनाये गये सुन्दर व सस्ते परिधानों की प्रदर्शनी का आयोजन 10 अक्टूबर से 15 अक्टूबर 2023 समय 11:00 से रात्रि 9:00 तक चलेगी |
इस प्रदर्शनी में लुधियाना,बंगला देश,उड़ीसा ,राजस्थान आदि कई राज्यो के हस्तशिल्पियों ने अपने अपने स्टॉल लगाये है।जिसमे साड़ी ,सलवार सूट ,शॉर्ट कुर्ते धोती ,कांजीवरम की साड़ी बनारसी साड़ी,तांत की साड़ी के साथ ही महिलाओं के सभी प्रकार के उत्कृष्ट परिधानों को संजो कर एक ही छत के नीचे लाया गया है।जिससे इन त्यौहारों के मौसम में महिलाओं को उनके पसन्द की सभी चीजें एक जगह एक साथ उचित मूल्यों पर मिल सके।
वही वन्यमंत्री ने भी आयोजक की सराहना करते हुए कहा कि यह हस्तशिल्प की उत्कृष्ट प्रदर्शनी है जिसमे प्रदेश के ही नही देश के कई राज्यो के शिल्पकारों ने अपने स्टॉल एक ही छत के नीचे लगाये है।जिससे आम लोगो को एक ही छत के नीचे देश भर के बेहतरीन परिधानों व सांस्कृति से रूबरू होने का मौका एक ही प्रांगण में मिलेगा।वही ऐसी प्रदर्शिनी से इन हस्तशिल्पकरो का भी मनोबल बढ़ता है।
More Stories
महर्षि यूनिवर्सिटी के द्वारा The Learning Edge 2025 – Advancing Educator Insights का हुआ आयोजन
अल्पसंख्यक आयोग का पुनर्गठन को लेकर दी गई याचिका पर कोर्ट ने लिया सज्ञान,दो हफ्तों मे जवाब तलब
7 दिवसीय इंडियन सिल्क गैलरी हैंडलूम एक्सपो 2025 का आराधना शुक्ला ने किया उद्धाघटन