लखनऊ के केसरबाग इलाके में स्थित बारादरी में आज आने वाले करवाचौथ व दिवाली के मद्देनजर विशेषकर महिलाओं के परिधानों की सिल्क प्रदर्शिनी का शुभारंभ वन्यमंत्री अरूण कुमार सक्सेना ने दीपप्रज्वलन कर किया।जिसकी जानकारी देते हुए प्रदर्शिनी के आयोजक ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी लखनऊ वासियों के लिए देश भर के हस्तशिल्पकरो द्वारा बनाये गये सुन्दर व सस्ते परिधानों की प्रदर्शनी का आयोजन 10 अक्टूबर से 15 अक्टूबर 2023 समय 11:00 से रात्रि 9:00 तक चलेगी |
इस प्रदर्शनी में लुधियाना,बंगला देश,उड़ीसा ,राजस्थान आदि कई राज्यो के हस्तशिल्पियों ने अपने अपने स्टॉल लगाये है।जिसमे साड़ी ,सलवार सूट ,शॉर्ट कुर्ते धोती ,कांजीवरम की साड़ी बनारसी साड़ी,तांत की साड़ी के साथ ही महिलाओं के सभी प्रकार के उत्कृष्ट परिधानों को संजो कर एक ही छत के नीचे लाया गया है।जिससे इन त्यौहारों के मौसम में महिलाओं को उनके पसन्द की सभी चीजें एक जगह एक साथ उचित मूल्यों पर मिल सके।
वही वन्यमंत्री ने भी आयोजक की सराहना करते हुए कहा कि यह हस्तशिल्प की उत्कृष्ट प्रदर्शनी है जिसमे प्रदेश के ही नही देश के कई राज्यो के शिल्पकारों ने अपने स्टॉल एक ही छत के नीचे लगाये है।जिससे आम लोगो को एक ही छत के नीचे देश भर के बेहतरीन परिधानों व सांस्कृति से रूबरू होने का मौका एक ही प्रांगण में मिलेगा।वही ऐसी प्रदर्शिनी से इन हस्तशिल्पकरो का भी मनोबल बढ़ता है।
More Stories
महानगर सर्राफा एसोसिएशन ने अपना 14वें स्थापना दिवस समारोह बड़े की धूमधाम से सम्पन
अपोलो हॉस्पिटल्स ने रोबोटिक ट्रांसप्लांट सर्जरी मे 100 का आंकड़ा किया पार,बनाया कीर्तिमान
सरेराह छात्रा पर एसिड फेंकाने वाला आरोपी पुलिस मुठभेड़ मे हुआ घायल