Categories

September 10, 2024

skdarpannews

ASHALI SURAT DIKHATA

गाय हमारी माता फिल्म मे देखने को मिलेगी दूध की जानकारी

गाय हमारी माता फिल्म मे देखने को मिलेगी दूध की जानकारी

गाय हमारी माता फिल्म मे देखने को मिलेगी दूध की जानकारी

लखनऊ में आज राजीव पुरम स्थित एक निजी स्कूलों में द काऊ फिल्म को लेकर एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया इस प्रेस वार्ता में स्कूल के प्रबंधक प्रोड्यूसर व कलाकार शाहिद अन्य गणमंन लोग मौजूद रहे। साथ इस मौके पर बच्चों को यह फिल्म भी दिखाई गई।वही यह फिल्म देख बच्चो का मन खिल उठा |  वही प्रेस वार्ता करते हुए फिल्म के लोगों ने बताया कि इस फिल्म बनाने का उद्देश्य है कि लोगो को ए 1मिल्क वा ए 2 मिल्क क्या है इसकी जानकारी बच्चो को देने के लिए बनाई गई है ।साथ ही यह भी बताया की जो लोग दूध निकालने के लिए गए व भैंस को इंजेक्शन देते हैं वह दूध पीने में बहुत हानिकारक है। साथ यह भी बताया की इस फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश उत्तराखंड एवं मुंबई मे हुई है ।इस फिल्म मैं मुख्य कलाकार  चार्ल्स थमसन, लिलिपुट फारुकी,नितिन भसीन देव चौहान,नंदकिशोर पंत, पूनम गांधारी, जावेद अब्राहम आदि लोग इस मे अपने अलग भूमिका मैं नजर आएंगे । इस सुनीता निर्देशन सूजा अली ने किया है।और जल्द ही दर्सको को यह फिल्म पर्दे पर देखने को मिलेगी |