Categories

December 2, 2024

skdarpannews

ASHALI SURAT DIKHATA

भारतीय चार्टर्ड एकाउन्टेन्स संस्थान ने करदाताओं के लिए दो दिवसीय टैक्स क्लीनिक का किया आयोजन 

भारतीय चार्टर्ड एकाउन्टेन्स संस्थान ने करदाताओं के लिए दो दिवसीय टैक्स क्लीनिक का किया आयोजन 

भारतीय चार्टर्ड एकाउन्टेन्स संस्थान ने करदाताओं के लिए दो दिवसीय टैक्स क्लीनिक का किया आयोजन 

लखनऊ मे आज भारतीय चार्टर्ड एकाउन्टेन्स संस्थान की लखनऊ शाखा द्वारा करदाताओं के लिये 13 जुलाई से दो दिवसीय टैक्स क्लीनिक का पहली बार आयोजन किया गया है। शाखा सभापति सीए आर एल बाजपेयी ने बताया की टैक्स क्लीनिक कार्यक्रम में इनकम टैक्स विशेषज्ञ आयकर दाताओं नको मार्गदर्शन, इन्कम टैक्स रिर्टन के प्रति जागरूकता, आयकर नियम व रिटर्न संबन्धित समस्या पर परामर्श प्रदान किया जाएगा। टैक्स क्लीनिक का आयोजन आईसीएआई भवन, विकास खण्ड, गोमती नगर में प्रातः 11 बजे से शाम 6 बजे तक किया जाएगा।कार्यक्रम की सुरवात रीना झा त्रिपाठी प्रधान आयकर आयुक्त यूपी (पूर्व) द्वारा दीप जला कर किया गया। शाखा सभापति सीए आर एल बाजपेयी ने यह भी बताया कि पूरे देश में आईसीएआई की 168 शाखाओं में टैक्स क्लीनिक का आयोजन किया गया है। जिसमें निःशुल्क परामर्श आयकर करदाताओं को प्रदान की जा रही है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सामान्य जनता के बीच कर अनपालन को बढ़ावा देना, रिटर्न की ई-फाइलिंग में करदाताओं की सहायता करना है।कार्यकम में सामान्य कर दाताओं ने बढ़चढ़कर भाग लिया। टैक्स क्लीनिक का आयोजन दिनांक 14.07.2023 का भी आईसीएआई की लखनऊ शाखा में किया जाएगा।लखनऊ शाखा द्वारा सीए रघुवंश लाल वाजपेयी सभापति के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। लखनऊ कार्यसमीति के अन्य सदस्य सीए संतोष मिश्रा – उपसभापति, सीए अनुराग पाडे – सचिव, सीए अंशुल अग्रवाल-कोषाध्यक्ष, सीए आशीष कुमार पाठक सदस्य सीए रवीश चौधरी सदस्य ने कार्यक्रम में भाग लिया।विभागीय अधिकारियों में आयकर आयुक्त मुख्यालय श्रीमती निधि वर्मा सिंह, अपर आयुक्त वी एस निगी, संयुक्त आयकर आयुक्त अभिषेक यादव, सहायक आयकर आयुक्त एस के सक्सेना, आयकर अधिकारी अनिन्दय चौधरी एवं की श्री मेघराज मीना की उपस्थिति मुख्य रूप से रही।कार्यक्रम का संचालन कोषध्यक्ष सीए अंशुल अग्रवाल एवं धन्यवाद प्रस्ताव सचिव सीए अनुराग पाण्डेय ने किया।