Categories

October 5, 2024

skdarpannews

ASHALI SURAT DIKHATA

जुगल किशोर ज्वैलर्स बाय राजन रस्तोगी दौरा इंडिया ज्वेलरी शॉपिंग फेस्टिवल के विनर को दिया 25 ग्राम सोना

जुगल किशोर ज्वैलर्स बाय राजन रस्तोगी दौरा इंडिया ज्वेलरी शॉपिंग फेस्टिवल के विनर को दिया 25 ग्राम सोना

जुगल किशोर ज्वैलर्स बाय राजन रस्तोगी दौरा इंडिया ज्वेलरी शॉपिंग फेस्टिवल के विनर को दिया 25 ग्राम सोना

लखनऊ मे आज जुगल किशोर ज्वैलर्स बाय राजन रस्तोगी” के दौरा साल मे दो बार उनकी दुकान से शॉपिंग करने वाले लोगो को पुरुस्कार दिया जाता है जिसमे से इस बार इंडिया ज्वेलरी शॉपिंग फेस्टिवल में भाग लेने वाले विजेताओं को आज उन्हे पुरुस्कार दिया गया | इस बार इंडिया ज्वेलरी शॉपिंग फेस्टिवल भाग लेने वाले दो विजेताओं को बुला कर उन्हे बुला कर उन्हे पुरुस्कार दिया गया | जिसमे प्रथम विजेता अर्तिका ने जीता 25 ग्राम सोना और दूसरे स्थान पर नलिना को मिला हीरा जड़ित सोने का सिक्का मिला | दोनों विजेताओ को पुरुस्कार पाकर बहुत ही ख़ुशी महसूस की और उन्होने जुगल किशोर ज्वैलर्स बाय राजन रस्तोगी धन्यवाद दिया साथ ही कहा उन्हे विश्वास ही नहीं था की वह यह इनाम जीतेगी |”जुगल किशोर ज्वेलर्स बाय राजन रस्तोगी” के सीनियर पार्टनर श्री राघव रस्तोगी ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा, “हम अपने सम्मानित ग्राहक अर्तिका जी और नलिना जी को इस लकी ड्रा केभाग्यशाली विजेता बनने पर हार्दिक बधाई देते हुए गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। फेस्टिव सीजन के दौरान, हम अपने सम्मानित ग्राहकों को विशेष ऑफर देकर बेहद रोमांचित हैं। हम पिछले 165 वर्षों में 8 पीढ़ियों से फैशन ट्रेंड और कस्टमर्स की पसंद के अनुरूप अपने आप को ढालकर एक बेहद समृद्ध परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं। हमें उम्मीद है कि हमारे प्रिय ग्राहकों का स्नेह ऐसे ही हमेशा हमारे प्रति बना रहेगा।