Categories

December 2, 2024

skdarpannews

ASHALI SURAT DIKHATA

कायस्थ पाठशाला भवन में होली मिलन कार्यक्रम का हुवा आयोजन,कायस्थ पाठशाला राजनीति की देगा शिक्षा

कायस्थ पाठशाला भवन में होली मिलन कार्यक्रम का हुवा आयोजन,कायस्थ पाठशाला राजनीति की देगा शिक्षा

कायस्थ पाठशाला भवन में होली मिलन कार्यक्रम का हुवा आयोजन,कायस्थ पाठशाला राजनीति की देगा शिक्षा

लखनऊ मे आज कायस्थ पाठशाला प्रयागराज व लखनऊ एस्टेट के सदस्यों और पदाधिकारियों ने कायस्थ पाठशाला भवन में होली मिलन कार्यक्रम में सांस्कृतिक आयोजन हुए।वही कारिक्रम की सुरुवात विश्कर्मा भगवान की मूर्ति पर फूल चढ़ा व आरती कर किया गया और उसके बाद सभी को गुलाल व आय हुवे अतिथियों का सामान कर किया गया वही बताया कि उनकी लखनऊ में बहुत सी जमीन पड़ी हुई है जिस पर वह जल्दी विश्वविद्यालय का निर्माण करने जा रहे हैं हम लोग पूरे लखनऊ में कायस्थ  समाज को घर-घर जाकर जोड़ने का काम कर रहे हैं और प्रदेश के अलग-अलग मंडलों में हमारे प्रभारी नियुक्त किया जा रहे हैं पूरे मन से लखनऊ की टीम ने अपना काम करना शुरू कर दिया है हमारा प्रयास है कि हम हर जनपद में कैसे कायस्थ पाठशाला का निर्माण करें वहीं उन्होंने कहा कि चुनाव डिक्लेयर हो चुके हैं लेकिन किसी भी पार्टी ने हमारे समाज के लोगों को टिकट नहीं दिया है जिसे हम लोगो मे रोष है और उन्होंने कहा कि मीडिया के माध्यम से अब उनकीकायस्थ   पाठशाला अपने समाज के लोगों को राजनीति की शिक्षा देगी | वही मेम्बर इंचार्ज आनंद प्रकाश श्रीवास्तव, अमल कुमार वर्मा, डीएस श्रीवास्तव, अमित मोहन प्रसाद ने भगवान श्रीचित्रगुप्त की पूजा की। अरुण श्रीवास्तव, अतुल व अमित श्रीवास्तव, अयनेश राजन, एसके श्रीवास्तव, डॉ. मोहित प्रकाश,अमर वर्मा व शरद आदि मौजूद रहे।