लखनऊ मे आज जे बी चित्रगुप्त मंदिर ट्रस्ट के दौरा भगवान चित्रगुप्त प्रकट उत्सव एवं हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर आज जवाहर भवन इस्थित मंदिर पर एक कलश और शोभा यात्रा का आयोजन किया गया | उत्शव की तैयारी एक दिन पहले से शुरू हो गई थी कलश यात्रा से एक दिन पहले मंदिर पर कलश पूजा की गई बाद आज भंडारे का आयोजन किया गया साथ ही इस अवसर पर आज कलश यात्रा निकली गई यह यात्रा जवाहर भवन से निकल कर श्रीराम टावर होते हुवे सिंकदराबाद चौराहे होते हुवे वापस मंदिर पर सम्पत हुई | वही ट्रस्ट की उपाध्यछ रत्ना श्रीवास्तव ने बताया इस मंदिर का बहुत महत्व है यहाँ कोई भी अपने मुराद मांगता है तो वह जरूर पूरी होती है फिरहाल मैने अभी तक जो भी इस मंदिर मे मांगा है वह मुझे मिला है |
More Stories
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने खेलकूद प्रतियोगिता का मशाल जलाकर किया शुभारंभ
मारुती सुजुकी फोर्थ जनरेशन डिजायर की लखनऊ मे हुई लॉन्चिंग
रेज़ कास्मेटिक्स का लखनऊ में अभिनेत्री सारा अली के हाथो किया गया लांच