लखनऊ जहां प्रदेश के मुख्यमंत्री लगातार उत्तर प्रदेश पुलिस को कहते रहती है कि किसी गरीब के साथ अन्याय ना हो पीड़ितों के साथ न्याय हो और पीड़ित की सुनवाई हो लेकिन लखनऊ में पुलिस का रूप कुछ और ही नजर आ रहा है जी हां लखनऊ के थाना चिनहट इलाके में किराए पर रहने वाले दबंग लड़कों का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है।वह आए दिन अपने सामने रहने वाले परिवार, वा लड़कियों का रहना दूबर करे हुए हैं आए दिन दबंग लड़के लड़कियों को परेशान करते रहते हैं और बद्दी बद्दी गालियां देकर उन्हें तंग किया करते हैं इन सब बातों से तंग आकर मकान में रह रहे हैं पीड़ित लोगों ने अपने निकटतम थाना चिनहट में इसकी तहरीर दी। लेकिन दबंग लड़कों के आगे चिनहट पुलिस नाथ मस्तक है और आज तक उनको पकड़ने में असमर्थ है। चिनहट पुलिस की कार्यशैली से तंग आकर पीड़ित ने आज लखनऊ के कमिश्नर ऑफिस पहुंचकर कमिश्नर से न्याय की गुहार लगाई है।
More Stories
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने खेलकूद प्रतियोगिता का मशाल जलाकर किया शुभारंभ
मारुती सुजुकी फोर्थ जनरेशन डिजायर की लखनऊ मे हुई लॉन्चिंग
रेज़ कास्मेटिक्स का लखनऊ में अभिनेत्री सारा अली के हाथो किया गया लांच