लखनऊ मे आज लैक्मे एकेडमी इंदिरानगर ने अपने यहाँ ट्रैनिग कर रही छात्राओं को ट्रेनिंग पूरे करने पर आज उन्हे प्रमाण पत्र का वितरण किया गए | प्रमाण पत्र पा सभी छात्राओं के चेहरे खिल उठे | कार्यक्रम की सुरुवात आए हुए अतिथियों दीप जला कर किया | और उसके बाद मुख्य अतिथियों ने ट्रेनिंग कर चुकी छात्रों को प्रमाणपत्र वितरण किया,वही इस मौके पर विनोद शाही अपर महा अधिवक्ता उत्तर प्रदेश, जूही सिंह राष्ट्रीय अध्य्क्ष महिला सभा समाजवादी पार्टी,कोरियोग्राफर एवं गुरु मानस, आफताब आलम, लैक्मे के क्षेत्रीय मैनेजर ऋषभ शर्मा एवं विकाश आदि लोग मौजूद रहे |कार्यक्रम का संचालन पूनम पांडेय ने किया इस अवसर पर उन्होंने लैक्मे अकेडमी इंदिरा नगर की डायरेक्टर अनिता मिश्रा ने अथितियों का स्वागत तिलक, अंगवस्त्र और पुष्प गुच्छ दे कर किया |
More Stories
राष्ट्रीय योगी सेवा संघ की गुड्डन किन्नर को राष्ट्रीय अध्यक्ष किया गया नियुक्त,किन्नर समाज मे ख़ुशी की लहर
मायावती के घर घुसे NSG कमांडो,भारी पुलिसबल तैनात,जाने क्या हुआ
लखनऊ में छात्रा को प्रेमी और फ्रेंड ने सुसाइड के लिए उकसाय