लखनऊ मे आज लखनऊ की एक माशूम लड़की जो कि अब मुंबई की फिल्म इंडस्टी के साथ साऊथ मे भी कई फिल्मो मे अपनी प्रतिभा के दम पर काम करने वाली और एवन साईकिल की ब्रांड एम्बेसडर साथ ही लाल बत्ती की लीड एक्ट्रेस कंचन अवस्थी लखनऊ पहुँची जहा उन्होंने अपने बॉलीवुड के अनुभव को मिडिया से साझा किया ।लखनऊ की ही रहने वाली कंचन अवस्थी एक ऐसा नाम है जिन्होंने बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनायी है । इंटरव्यू देते हुए कंचन अवस्थी ने कहा की उनके पिता चाहते थे कि वो संगीत सीखे ।
भातखंडे में संगीत सीखने के बाद वाह, वाह 3 साल का थिएटर किया फिर मुंबई में कई सीरियल्स करने के बाद पहला बॉलीवुड ब्रेकथ्रू मिला और अंकुर अरोड़ा मर्डर केस नाम की मूवी की जिसमे उन्होंने एक्टर केके मेनन के साथ स्क्रीन शेयर किया । साथ ही लेटेस्ट वेब सीरीज लाल बत्ती के बारे में बात करते हुए बताया कि लाल बत्ती में मोहिनी का किरदार काफ़ी मुश्किल था । फ़िल्हान कंचन अवस्थी ने कहा की चैलेंजिंग किरदार निभाना उन्हें अच्छा लगता है।वही अंत मे खुशी जाहिर करते हुवे कहा की मुझे एवन साईकिल का ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया है | और यह ख़ुशी मे मुंबई से अपने शहर आकर शहर वाशियो के साथ साझा की है | और यह भी बताया की उनकी कई अन्य वाले फिल्म और भी है और वह दूसरी भाषा मे है |
More Stories
रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश का शपथ ग्रहण समारोह धूमधाम से संपन्न
न्याय के लिए भटकती पीड़िता,दहेज न मिलने पर पति ने जालने का किया प्रयाश,पीड़िता ने लगाई न्याय की गुहार
बच्चो की प्रतिभा को निखारने के लिए भंवर राठौर डिजाइन स्टूडियो द्वारा आयोजित हुई डिजाइन एग्जीबिशन