Categories

October 5, 2024

skdarpannews

ASHALI SURAT DIKHATA

लाल बत्ती की लीड एक्ट्रेस ने एवन साईकिल की ब्रांड एम्बेसडर बनने की ख़ुशी को लखनऊ आकर की साझा

लाल बत्ती की लीड एक्ट्रेस ने एवन साईकिल की ब्रांड एम्बेसडर बनने की ख़ुशी को लखनऊ आकर की साझा

लाल बत्ती की लीड एक्ट्रेस ने एवन साईकिल की ब्रांड एम्बेसडर बनने की ख़ुशी को लखनऊ आकर की साझा

लखनऊ मे आज लखनऊ की एक माशूम लड़की जो कि अब मुंबई की फिल्म इंडस्टी के साथ  साऊथ मे भी कई फिल्मो मे अपनी प्रतिभा के दम पर काम करने वाली और एवन साईकिल की ब्रांड एम्बेसडर साथ ही  लाल बत्ती की लीड एक्ट्रेस कंचन अवस्थी लखनऊ पहुँची जहा उन्होंने अपने बॉलीवुड के अनुभव को मिडिया से साझा किया ।लखनऊ की ही रहने वाली कंचन अवस्थी एक ऐसा नाम है जिन्होंने बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनायी है । इंटरव्यू देते हुए कंचन अवस्थी ने कहा की उनके पिता चाहते थे कि वो संगीत सीखे ।

भातखंडे में संगीत सीखने के बाद वाह, वाह 3 साल का थिएटर किया फिर मुंबई में कई सीरियल्स करने के बाद पहला बॉलीवुड ब्रेकथ्रू मिला और अंकुर अरोड़ा मर्डर केस नाम की मूवी की जिसमे  उन्होंने एक्टर केके मेनन के साथ स्क्रीन शेयर किया । साथ ही लेटेस्ट वेब सीरीज लाल बत्ती के बारे में बात करते हुए बताया कि लाल बत्ती में मोहिनी का किरदार काफ़ी मुश्किल था । फ़िल्हान कंचन अवस्थी ने कहा की चैलेंजिंग किरदार निभाना उन्हें अच्छा लगता है।वही अंत मे खुशी जाहिर करते हुवे कहा की मुझे एवन साईकिल का ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया है | और यह ख़ुशी मे मुंबई से अपने शहर आकर शहर वाशियो के साथ साझा की है | और यह भी बताया की उनकी कई अन्य वाले फिल्म और भी है और वह दूसरी भाषा मे है |