Categories

February 15, 2025

skdarpannews

ASHALI SURAT DIKHATA

सन् बॉटस् संस्था द्वारा दृष्टि बच्चों के लिए स्मार्ट आन डिवाइस की लांच

सन् बॉटस् संस्था द्वारा दृष्टि बच्चों के लिए स्मार्ट आन डिवाइस की लांच

सन् बॉटस् संस्था द्वारा दृष्टि बच्चों के लिए स्मार्ट आन डिवाइस की लांच 

लखनऊ में आज  सन् बॉटस् संस्था द्वारा लखनऊ के एक निजी होटल में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया इस प्रश्न वार्ता में उन्होंने बताया कि उनके संस्था द्वारा  दृष्टि बच्चों के लिए उनके संस्था द्वारा एक डिवाइस तैयार की गई है जिसका नाम स्मार्ट आन है इस डीवाइस से दृष्टि हीन दिव्यांग के लिए एक वरदान साबित होगा।साथ ही इस डिवाइस को आम लोग भी अपने जीवन मै यूस कर सकते है।इस की जानकारी देते हुए संस्था के डायरेक्टर सुकैत अमीन ने कहा जो दृष्टि दिव्यांग छात्र- छात्राओं के जीवन में अंधेरा को मिटाकर व बेहतर शिक्षा और उज्ज्वल भविष्य को लेकर अक्सर मिशन चलाकर एक अलग कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं I साथ उन्होंने कहा कि अगर किसी व्यक्ति को स्मार्ट आन डीवाइस चाहिए तो हामारी वेबसाइट www.sunbots.in पर जाकर ले सकते हैं, इसी क्रम में कहा हमारी संस्था लखनऊ के नेशनल एसोसिएशन फार दा ब्लाइंड( नैब संस्था) के डायरेक्टर अमिता दुबे से संपर्क किया जा सकता है I

उन्होंने कहा देश में लगभग पांच करोड़ व्यक्ति के आँखों के जीवन की दीप बुझ गई है और इस डीवाइस को लेने के बाद यह गाइड करने में काफी सहयोग करेगा I  दृष्टि दिव्यांग छात्र- छात्राओं को शिक्षा पाने का बेहतर कार्य को बना सकता है I जिससे वह सामान्य बच्चों के साथ साथ आम व्यक्तियों के साथ कंधे से कंधे मिलाकर चल सके, और वह अपने पैरों पर खड़े होकर एक बेहतर जीवन जिये और किसी के सहारे का मोहताज नही रहे I

जिसके चलते दृष्टि दिव्यांग बच्चों को एक चस्मा में लगी एक  स्मार्ट आन  डीवाइस पहन कर वह इधर उधर जा सकते हैं, वह  डीवाइस फूली जानकारी उपलब्ध करा सकती है, वह प्रत्येक वस्तु को पढ़कर बोलती है जिससे बच्चों को काफी सहयोग माना जाता है, जिसका  वितरण किया जाना है लेकिन हमारी संस्था स्मार्ट आन डीवाइस बनाने वाली संस्था से संपर्क करके डेमो सेशन किया गया है जिसकी कीमत पंद्रह हजार रुपए की है I लेकिन हम यह कैसे गरीब परिवार के बच्चों को निशुल्क उपलब्ध करा सकें इसको लेकर सरकार और कार्पोरेट संस्थानों से सम्पर्क कर रहे हैं I