Categories

October 5, 2024

skdarpannews

ASHALI SURAT DIKHATA

वकीलों और आम लोगों ने माध्यचाल दफ़्तर में भ्रष्टाचार के खिलाफ जमके हल्ला बोला

वकीलों और आम लोगों ने माध्यचाल दफ़्तर में भ्रष्टाचार के खिलाफ जमके हल्ला बोला

वकीलों और आम लोगों ने माध्यचाल दफ़्तर में भ्रष्टाचार के खिलाफ जमके हल्ला बोला

लखनऊ में आज वकीलों और आम लोगों ने मिलकर बिजली विभाग के माध्यचाल दफ़्तर में भ्रष्टाचार के खिलाफ जमके हल्ला बोला, वकीलों और आम लोगों ने विभाग के एस इ एम एम  यतेंद्र कुमार गर्ग के ऑफिस में जाकर जमके हंगामा किया और विभाग में हो रहे भ्रष्टचार के खिलाफ अधिकारी को खूब खरी खोटी सुनाई, वकीलों और आम लोगों ने कहा की विभाग में बगैर पैसे विभाग में क़ोई काम नहीं होता है जिसका एस इ एम एम  के पास क़ोई जवाब नहीं थे, करीब 1 घंटे तक माध्यचाल दफ़्तर में हर तरफ अफरा तफरी की स्थिति बनी रही किसी को कुछ समझ नहीं आ रहा था की आखिर एकाएक यह विरोध प्रदर्शन कैसे हो गया, विरोध प्रदर्शन करने वालो ने जब अपनी शिकायत को माध्यचाल एम डी तक पहुंचाना चाहा तब तक एम डी अपने ऑफिस से कही नदारद हो गए, फिलहाल वकील और आम लोग एक घंटे बाद वापस तो चले गए लेकिन भ्रष्टचार की शिकायतों ने बिजली विभाग के कारिंदो पे गंभीर सवाल ज़रूर खड़े कर दिए हैँ |