लखनऊ में आज वकीलों और आम लोगों ने मिलकर बिजली विभाग के माध्यचाल दफ़्तर में भ्रष्टाचार के खिलाफ जमके हल्ला बोला, वकीलों और आम लोगों ने विभाग के एस इ एम एम यतेंद्र कुमार गर्ग के ऑफिस में जाकर जमके हंगामा किया और विभाग में हो रहे भ्रष्टचार के खिलाफ अधिकारी को खूब खरी खोटी सुनाई, वकीलों और आम लोगों ने कहा की विभाग में बगैर पैसे विभाग में क़ोई काम नहीं होता है जिसका एस इ एम एम के पास क़ोई जवाब नहीं थे, करीब 1 घंटे तक माध्यचाल दफ़्तर में हर तरफ अफरा तफरी की स्थिति बनी रही किसी को कुछ समझ नहीं आ रहा था की आखिर एकाएक यह विरोध प्रदर्शन कैसे हो गया, विरोध प्रदर्शन करने वालो ने जब अपनी शिकायत को माध्यचाल एम डी तक पहुंचाना चाहा तब तक एम डी अपने ऑफिस से कही नदारद हो गए, फिलहाल वकील और आम लोग एक घंटे बाद वापस तो चले गए लेकिन भ्रष्टचार की शिकायतों ने बिजली विभाग के कारिंदो पे गंभीर सवाल ज़रूर खड़े कर दिए हैँ |
More Stories
रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश का शपथ ग्रहण समारोह धूमधाम से संपन्न
न्याय के लिए भटकती पीड़िता,दहेज न मिलने पर पति ने जालने का किया प्रयाश,पीड़िता ने लगाई न्याय की गुहार
बच्चो की प्रतिभा को निखारने के लिए भंवर राठौर डिजाइन स्टूडियो द्वारा आयोजित हुई डिजाइन एग्जीबिशन