लखनऊ में आज वकीलों ने हापुड़ मे वकीलों के ऊपर हुई लाठीचार्ज के विरोध मे आज अदालती काम नहीं किया और सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान शहर के परिवर्तन चौक पर उन्होंने जाम लगा दिया। और अपना विरोध जताया |विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने उन्हे रोकने का भी प्रयाश किया लेकिन वह नहीं रुके | और इसकी सुरुवात पहले लखनऊ के पुराने हाईकोर्ट चौराहे से की | और इसके बाद परिवर्तन चौराहे पर पहुंच सड़क जाम कर प्रदर्शन करने लगे | प्रदर्शन की सूचना मिलते ही मौके पर आलाधिकारी पहुंच कर वकीलों को समझाने का प्रयाश किया लेकिन वह नहीं माने और इस बीच वकीलों और पुलिस के बीच झड़प भी हुई | घंटो समझने के बाद पुलिस ने वकीलों समझा बुझा कर वापस किया और जाम खुलवाया |

More Stories
लखनऊ में पहली बार डेविल सर्किट सीज़न 13 का धमाकेदार आगाज़, 5,000 से ज्यादा फिटनेस प्रेमियों ने दिखाया जज़्बा
पंचायती राज विभाग और IIM लखनऊ के बीच M0U, पंचायत प्रतिनिधियों को मिलेगा प्रशासनिक, वित्तीय और तकनीकी प्रशिक्षण
फिक्की स्पोर्ट्स यूपी चैप्टर ने लखनऊ में खेल शिखर सम्मेलन का किया आयोजन