राजधानी लखनऊ में शराब माफिया के लगे होल्डिंग होल्डिंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की फोटो का इस्तेमाल | भाजपा के काद्यावर नेता केशव प्रसाद मौर्य को ढाल बनाकर बचने के प्रयास में शराब माफिया हरेंद्र रौतेला | उत्तर प्रदेश की राजधानी के विभिन्न स्थानों समेत बिहार झारखंड छत्तीसगढ़ तेलंगाना समेत देश भर में दर्ज है दर्जनों मुकदमे | युवाओं को शराब के सप्लाई ठेका दिन आने के नाम पर अरबों की लूट व ठगी के कई मामले दर्ज | हरेंद्र रौतेला ने केशव प्रसाद मौर्य के करीबी बन शुरू करा ठगी का नया मायाजाल | दिल्ली के बुराड़ी का रहने वाला है शराब माफिया हरेंद्र रौतेला | यह खबर शोसल मिडिया पर हो रही है तेजी से वाइरल
More Stories
महर्षि यूनिवर्सिटी के द्वारा The Learning Edge 2025 – Advancing Educator Insights का हुआ आयोजन
अल्पसंख्यक आयोग का पुनर्गठन को लेकर दी गई याचिका पर कोर्ट ने लिया सज्ञान,दो हफ्तों मे जवाब तलब
7 दिवसीय इंडियन सिल्क गैलरी हैंडलूम एक्सपो 2025 का आराधना शुक्ला ने किया उद्धाघटन