Categories

November 16, 2025

skdarpannews

ASHALI SURAT DIKHATA

फेफड़ा प्रत्यारोपड़ (ट्रांसप्लांट )की होंगी लखनऊ में शुरुआत,आयुष्मान भारत योजना से जुड़े फेफड़ो का प्रत्यारोपण

फेफड़ा प्रत्यारोपड़ (ट्रांसप्लांट )की होंगी लखनऊ में शुरुआत,आयुष्मान भारत योजना से जुड़े फेफड़ो का प्रत्यारोपण

फेफड़ा प्रत्यारोपड़ (ट्रांसप्लांट )की होंगी लखनऊ में शुरुआत,आयुष्मान भारत योजना से जुड़े फेफड़ो का प्रत्यारोपण

लखनऊ -उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अब फेफड़े के प्रत्यारोपड़  की शुरुआत होने जा रही है जो लखनऊ सहित यूपी के आस पास की जिलों के लिए बड़ी ख़ुश खबरी है   जहाँ सरकार से परिणामो के साथ किफायती विश्व स्तरीय सफल कार्यक्रम शुरू करने के लिए समाजसेवी संस्थाओ को आमंत्रित भी किया गया है यह जानकारी प्रोफेसर डॉक्टर आर पी सिंह ने मिडिया को दीं है वही बताया कि फेफड़े की बीमारियों के कारण मौतो की संख्या लगातार प्रदेश वा देश में बढ़ती जा रही है who की रिपोर्ट के अनुसार 142 लाख लोगो की मौत भारत में फेफड़े की बीमारी से हो रही है भारत में सी ओ पी डी से मौत के मामले में हम नबर 1 है तथा भारत में नंबर 2 पर है पर इसके इलाज और फेफड़े के प्रत्यारोपड़ या ट्रांसप्लांट को लेकर यूपी में जल्द ही शुरुआत राजधानी लखनऊ से होने जा रही है जिसको लेकर एक महत्वपूर्ण प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया जिसमे विशेषज्ञयो ने जल्द ही लखनऊ में इसकी शुरुआत करने की बात कहते हुए स्वयं सेवी संस्थाओ को आगे आकर इसमें साथ देने की बात कही है तथा सरकार की मंशा के अनुरूप फेफड़े से होने वाली मौतो के आंकड़ों पर कमी भी लाइ जा सकती है|