Categories

February 13, 2025

skdarpannews

ASHALI SURAT DIKHATA

महानगर सर्राफा एसोसिएशन ने अपना 14वें स्थापना दिवस समारोह बड़े की धूमधाम से सम्पन

महानगर सर्राफा एसोसिएशन ने अपना 14वें स्थापना दिवस समारोह बड़े की धूमधाम से सम्पन

महानगर सर्राफा एसोसिएशन ने अपना 14वें स्थापना दिवस समारोह बड़े की धूमधाम से सम्पन

लखनऊ में आज लखनऊ महानगर सर्राफा एसोसिएशन ने अपना 14वें स्थापना दिवस समारोह बड़े की धूमधाम से मनाया वही इस अवसर पर प्रदेश भर से आय हुवे सघठनो के पद अधिकारियो को समनित  भी किया गया वही इस अवसर पर  संगठन के अध्यक्ष मनीष कुमार वर्मा ने सभी को तरफ से कहा कि आज लखनऊ महानगर सर्राफा एसोसिएशन का 14वा  स्थापना दिवस समारोह है स्टेट के लोग जिसमें 10 से 12 स्टेट के लोग और 40 से 50 से कार्यकर्ता हुआ पदाधिकारी इस समारोह में उपस्थित हुए हैं हमारे यहां हर संगठन आई हुई है उनके पदाधिकारी का सम्मान किया गया 53 से ज्यादा संगठन के पदाधिकारी को सम्मानित किया गया साथी उन्होंने यह भी कहा कि उन लोगों ने मुद्दों पर चर्चा की व सरकार से मांग की  सराफाकारियों को साहूकारी का लाइसेंस दिया जाए वह उनकी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किया जाए \ वही मुख्य अतिथि के रूप मे ऑल इंडिया ज्वेलर्स एंड गोल्डस्मिथ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज अरोडा, उपाध्यक्ष अशोक बाजपेयी और मडिया सचिव सागर केसरवानी, विनोद माहेश्वरी, राजेश सोनी, राजीव रस्तोगी,धर्मेंद्र गुप्ता, सुन्दर लाल, रामेस्वर वर्मा,रवि वर्मा, सत्यनारायण सेठ, बन्नू भैया,हंसराज विश्कर्मा, रामकुमार विश्कर्मा,शिव कुमार वर्मा आदि मौजूद रहे।