लखनऊ में पहली बार दिव्य प्रेम सेवा मिशन न्यास हिंदवी स्वराज्य स्थापना के 350 वें वर्ष पर छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन पर आधारित विश्व के सबसे बड़े महानाट्य जागता राजा का मंचन कराने जा रहा है।कार्यक्रम की जानकारी देते हुए मिशन के अध्यक्ष डॉ आशीष गौतम ने बताया कि इस महानाटक का आयोजन लखनऊ के गोमतीनगर क्षेत्र के जनेश्वर मिश्र पार्क में 26 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक किया जायेगा।जिसका शुभारम्भ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगीआदित नाथ करैगे |
इस का उद्देश्य वर्तमान युवा पीढ़ी को एक ऐसे महान योद्धा छत्रपति शिवजी महाराज के चरित्र के बारे में जानने व समझकर युवा पीढ़ी अपने जीवन व भविष्य की दिशा दशा तय कर सके।उन्होंने कहा अपनी संस्कृति व इतिहास ऐसे अनेको वीरो की शौर्य गाथाओं से भरा हुआ है।परन्तु समाज के एक बड़े वर्ग की युवा पीढ़ी को इसकी जानकारी ही नही है।उन्ही वीरो में से एक थे छत्रपति शिवाजी महाराज जिनके महानाट्य का मंचन कर युवा पीढ़ी को अपने इतिहास व संस्कृति से अवगत कराना है।साथ ही कार्यक्रम में समाज के हर वर्ग व आयु वर्ग के लोगो को सम्मिलित कराने का हमारा प्रयास है।वही उन्होंने बताया कि इस महानाट्य को लगभग सवा लाख लोगों को दिखाने का लक्ष्य है।जिसके लिए दिव्य प्रेम सेवा मिशन ने अब तक लखनऊ एवं आस पास के 40 से अधिक जिलों में संगोष्ठी व बैठक कर चुका है।
More Stories
राष्ट्रीय योगी सेवा संघ की गुड्डन किन्नर को राष्ट्रीय अध्यक्ष किया गया नियुक्त,किन्नर समाज मे ख़ुशी की लहर
मायावती के घर घुसे NSG कमांडो,भारी पुलिसबल तैनात,जाने क्या हुआ
लखनऊ में छात्रा को प्रेमी और फ्रेंड ने सुसाइड के लिए उकसाय