लखनऊ मे आज 9 जून को होने वाले 12वें आम महोत्सव के आयोजन को लेकर लखनऊ फार्मर्स मार्केट की सीईओ ज्योत्सना कौर हबीबुल्लाह ने एक प्रेस वार्ता कर जानकारी दी जिसमे उन्होने बताया कि इस जून,लखनऊ एक ऐसे उत्सव में डूब जाइए जो न केवल आपके टेबल पर बेहतरीन आम लाता है बल्कि अर्थव्यवस्था को प्रोत्साहित करता है, पर्यावरण पर्यटन को बढ़ावा देता है और स्थानीय किसानों और महिला उद्यमियों को सशक्त बनाता है। हबीबुल्लाह कहती हैं, “यह महोत्सव आमों की महिमा का जश्न मनाने और हमारे स्थानीय किसानों का समर्थन करने के जुनून से पैदा हुआ था। यह एक स्थायी मॉडल बनाने के बारे में है जो इसमें शामिल सभी लोगों को लाभान्वित करता है, उपभोक्ताओं तक पहुँचने के लिए, किसानों के लिए अधिक मुनाफा सुनिश्चित करने और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने के अधिक अवसर प्रदान करने के लिए।और कहा इस आम महोत्सव का शुभारम्भ रविवार, 9 जून को माधव उद्यान, विलेज मॉल में और रविवार, 23 जून को विंटेज विलेज, सीतापुर में हस्ताक्षरित फार्म विजिट्स मे होगा |लखनऊ मे यह आम महोत्सव 7-11 बजे तक होगा साथ ही यहाँ पर अन्य वाले लोगो को मनोरंजन के लिया बहुत कुछ खास होगा|
More Stories
रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश का शपथ ग्रहण समारोह धूमधाम से संपन्न
न्याय के लिए भटकती पीड़िता,दहेज न मिलने पर पति ने जालने का किया प्रयाश,पीड़िता ने लगाई न्याय की गुहार
बच्चो की प्रतिभा को निखारने के लिए भंवर राठौर डिजाइन स्टूडियो द्वारा आयोजित हुई डिजाइन एग्जीबिशन