लखनऊ मे आज समर्थ वस्कुलर फांउडेशन के द्वारा आज लखनऊ में मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया इस मैराथन में युवाओं के साथ साथ बुज़ुर्ग और महिलाएं भी पूरे जोश और जज्बे के साथ बड़ी संख्या में लोगों दौड़तें नज़र आये मैराथन लखनऊ के G 20 मार्ग गोमती नगर से शुरू होकर 5 किलोमीटर की दौड़ जो गोमती बैराज पर आकर समाप्त हुई |
लखनऊ में आज मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया इस मैराथन समर्थ वस्कुलर फांउडेशन के डायरेक्टर यशपाल सिंह और डा शुचि सिंह के द्वारा आयोजित किया गया। आज 6 अगस्त को हम राष्ट्रीय वैस्कुलर डे के रूप में मनाते है। लेकिन इस बार का हमारा आज का थीम एम्पुटेशन फ्री इंडिया है। ३ मुख्य कारण है जिसके कारण पैरो या हाथो को काटना पड़ सकता है, डायबिटिक फुट, वैस्कुलर डिजीज और रोड साइड एक्सीडेंट। इन तीनो में ही अगर हम समय रहते इलाज कराए तो पैरो को कटने से रोक सकते है। यह मैराथन वैस्कुलर डिजीज के बारे में अवेयरनेस फैलाने के लिए किया जा रहा हैं |
More Stories
वैलेंटाइन डे पर महिला सुरक्षा को लेकर लखनऊ में सुरक्षा के किए गए कड़े इंतजाम
गौ वंश रक्षा रक्षा एम्बुलेंस सेवा दल ने बनाया राजस्थान का प्रदेश अध्यक्ष
भारतीय स्टेट बैंक के दीपक कुमार ने लखनऊ मंडल के मुख्य महाप्रबंधक का आज से पद संभाला