Categories

February 15, 2025

skdarpannews

ASHALI SURAT DIKHATA

समर्थ वस्कुलर फांउडेशन के द्वारा लखनऊ में मैराथन दौड़ का हुवा आयोजन

समर्थ वस्कुलर फांउडेशन के द्वारा लखनऊ में मैराथन दौड़ का हुवा आयोजन

समर्थ वस्कुलर फांउडेशन के द्वारा लखनऊ में मैराथन दौड़ का हुवा आयोजन

लखनऊ मे आज समर्थ वस्कुलर फांउडेशन के द्वारा आज लखनऊ में मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया इस मैराथन में युवाओं के साथ साथ बुज़ुर्ग और महिलाएं भी पूरे जोश और जज्बे के साथ बड़ी संख्या में लोगों दौड़तें नज़र आये  मैराथन लखनऊ के G 20 मार्ग गोमती नगर से शुरू होकर 5 किलोमीटर की दौड़ जो गोमती बैराज पर आकर समाप्त हुई |
लखनऊ में आज मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया इस मैराथन समर्थ वस्कुलर फांउडेशन के डायरेक्टर यशपाल सिंह और डा शुचि सिंह के द्वारा आयोजित किया गया। आज 6 अगस्त को हम राष्ट्रीय वैस्कुलर डे के रूप में मनाते है। लेकिन इस बार का हमारा आज का थीम एम्पुटेशन फ्री इंडिया है। ३ मुख्य कारण है जिसके कारण पैरो या हाथो को काटना पड़ सकता है, डायबिटिक फुट, वैस्कुलर डिजीज और रोड साइड एक्सीडेंट। इन तीनो में ही अगर हम समय रहते इलाज कराए तो पैरो को कटने से रोक सकते है। यह मैराथन वैस्कुलर डिजीज के बारे में अवेयरनेस फैलाने के लिए किया जा रहा हैं |