लखनऊ मे आज वन अप मोटर्स की आलमबाग के शोरूम में मारुती सुजुकी फोर्थ जनरेशन डिजायर की लॉन्चिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया | जिसमे मुख्यअतिथि के रूप मे आर एस एस के प्रांत प्रचारक- कौशल, हिन्दू आर्मी चीफ सुशील तिवारी मारुती सुजुकी रीजनल मैनेजर सुहैल एडवोकट प्रशांत सिंह अटल तथा वन अप मोटर्स ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर यशवर्धन अग्रवाल सुर्यवर्द्धन अग्रवाल अभिमन्यु मंगलम और सुमन्यु मंगलम आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे | गाड़ी लांचिग कार्यक्रम की सुरुवात गणेश भगवान की पूजा अर्चना कर व दीप जला कर किया गया | साथ ही इस अवसर पर हिंदू आर्मी के चीफ सुशील तिवारी ने कहा की नाम वही है डिजायर और आज एडवांस फीचर के साथ यह गाड़ी फिर लॉन्च हुई है मारुति अपने आप में एक नाम है मारुति नाम इसलिए है क्योंकि यह बजरंगबली का नाम है यह विश्व का नंबर वन ब्रांड है आज मारुति के वन अप मोटर्स सिंगर नगर लखनऊ के शोरूम में भव्य लॉन्चिंग हुई साथ ही बताया इस की लांचिग आरएसएस के प्रचारक कौशल जी के हाथों हुई और यह भी कहा गाड़ी की लॉन्चिंग पर हम लोगों ने गाड़ी का ट्रायल भी लिया है गाड़ी पूरी तरह से लाजवाब है और यह सारे फीचर से लैस है और इस अवसर पर हिंदू आर्मी के के ने सभी को बहुत-बहुत बधाई दी वह लोगों को इस गाड़ी जो कि नए फीचर में लांच हुई है इसे खरीदने को भी कहा | वही वन अप मोटर्स ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री यशवर्धन अग्रवाल जी द्वारा बताया गया कि यह गाड़ी चौथी जनरेशन की प्रीमियम सेडामैन है। फाइव स्टार सेफ्टी रेटिंग डैज़लिंग डिजायर सात आकर्षक रंगो के साथ चार वैरिएंट्स में लांच हुई है। नई डिजायर में पहली बार सनरूफ के साथ ही 6 एअर वैग, लार्ज टच स्क्रीन सिस्टम, एप्पल कार प्ले, आटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायर लैस फोन चार्जिंग सहित अन्य सुविधाए दी गई है। कार की शुरुआती कीमत 6. 79 लाख है।इस मौके पर चीफ़ स्टैंडिंग कॉउन्सिल हाई कोर्ट श्री प्रशांत भाटिया जी, जैड एम पीएनबी मृतुन्जय जी, जैड एम सेंट्रल बैंक श्री अजय खन्ना जी, डीजीएम पीएनबी-भसीन जी, डीजीएम सेंट्रल बैंक- अस्थाना जी, पी आर ओ हाई कोर्ट- एम पी सिंह जी , सीए मुकेश अग्रवाल जी , श्री प्रशांत त्रिपाठी जी, श्री मयंक शाही जी, सौरभ सिन्हा जी, अंकित सेठी जी मौजूद रहे ।
More Stories
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने खेलकूद प्रतियोगिता का मशाल जलाकर किया शुभारंभ
रेज़ कास्मेटिक्स का लखनऊ में अभिनेत्री सारा अली के हाथो किया गया लांच
सरूर आलम बेग को मिला राष्ट्रीय सचिव का पद,अंबेडकर नगर प्रत्याशी की पचास हजार वोटो से होगी जीत