लखनऊ मे आज हजरतगंज स्थित सहारागंज के पास मेहलोर एवरी डे फाइन जवैलरी ने अपना लखनऊ में तीसरा शोरूम खोला।शोरूम का उद्घाटन मेहलोर ब्राण्ड की फाउंडर सीईओ सुश्री सरोजा येरामिल्लीज ने रिबन काटकर व दीपप्रज्वलित कर किया।उन्होंने बताया इस ब्राण्ड की शुरुआत आम लोगो को ध्यान में रखकर 7 साल पहले बैंगलोर से की गयी थी।उन्होंने यह भी बताया हम अब तक देश भर में ऐसे 29 शोरूम खोल चुके हैं।जिसमे से 5 यूपी में व इस शोरूम को मिलाकर लखनऊ में हमारा तीसरा स्टोर है।उन्होंने यह भी बताया कि हमारे स्टोर में महिलाओं के लिए सोने चांदी हीरे की सभी तरह की डिज़ाइनर ज्वेलरी है।हमारे शोरूम में हर हफ़्ते 75 से ज्यादा नये डिजाइनो का कलेक्शन बदला जाता है।जिससे जवैलरी के शौकीन लोग नये डिजाइनों की हल्के आभूषण खरीदकर अपने शौक पूरे कर सके।उन्होंने यह भी बताया कि हमारे शोरूम में 3000 से शुरु होकर 1 लाख से ज्यादा की डिज़ाइनर जवैलरी एक ही जगह मिलती है।जिसे आप लोगो को बजट के हिसाब से गिफ्ट भी कर सकते हैं।
https://youtu.be/JYFVRJAkQys
More Stories
रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश का शपथ ग्रहण समारोह धूमधाम से संपन्न
न्याय के लिए भटकती पीड़िता,दहेज न मिलने पर पति ने जालने का किया प्रयाश,पीड़िता ने लगाई न्याय की गुहार
बच्चो की प्रतिभा को निखारने के लिए भंवर राठौर डिजाइन स्टूडियो द्वारा आयोजित हुई डिजाइन एग्जीबिशन