Categories

March 24, 2025

skdarpannews

ASHALI SURAT DIKHATA

आशाराम बापू की इच्छानुरूप चिकित्सा उपलब्ध कराने की माँग को लेकर केंद्रीय मंत्री को सौंपा ज्ञापन

आशाराम बापू की इच्छानुरूप चिकित्सा उपलब्ध कराने की माँग को लेकर केंद्रीय मंत्री को सौंपा ज्ञापन

आशाराम बापू की इच्छानुरूप चिकित्सा उपलब्ध कराने की माँग को लेकर केंद्रीय मंत्री को सौंपा ज्ञापन

लखनऊ में आज आशाराम बापू के समर्थन मे उनके श्री योग वेदांत सेवा समिति युवा सेवा संघ लखनऊ तथा महिला उत्थान मंडल लखनऊ उत्तर प्रदेश  के हजारों सेवाधारियों द्वारा कृष्णा नगर से  केंद्रीय मंत्री तथा सांसद  कौशल किशोर के घर तक पैदल मार्च निकल बापू की रिहाई व उनकी  इच्छानुसार चिकित्सा सुविधा दिये जाने की मांग को लेकर राष्ट्रपति तथा प्रधानमंत्री के नाम से केंद्रीय मंत्री तथा सांसद कौशल किशोर एक ज्ञापन दिया |वही कौशल किशोर ने ज्ञापन ले आश्वाशन दिया | वही हजारो की संख्या मे मंत्री के घर पहुंचे समर्थको ने नारे बजी करते हुवे मांग कि साथ ही इस मौके पर आय हुवे समर्थको ने कहा  कि झूठे आरोपों के तहत जोधपुर कारागार में रखे गये 86 वर्षीय संत आशारामजी बापू के स्वास्थ्य की स्थिति अत्यंत नाजुक है । जेल जाने से पूर्व 74 की उम्र में अतिव्यस्त जीवनशैली के बावजूद बापूजी को सिर्फ ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया व पीठ-दर्द की तकलीफ थी लेकिन 11.5 वर्ष से अधिक समय से लगातार कस्टडी के तनावयुक्त वातावरण से अब 86 वर्ष की इस वयोवृद्ध अवस्था में उनको हृदयरोग, पौरुष ग्रंथि की वृद्धि, संधिवात एवं रक्ताल्पता आदि नयी बीमारियों ने भी घेर लिया है। तनावमुक्त वातावरण में इच्छानुसार चिकित्सा आदि के अभाव से इन प्राणघातक बीमारियों की निवृत्ति न होने से उनका स्वास्थ्य बिगड़ता जा रहा है।वही यह भी कहा सरकार के द्वारा उन्हे अस्पातल मे भर्ती तो कराया गया है लेकिन उन्हे सही इलाज नहीं मिल रहा है | जिससे उनका स्वावस्थ बिगड़ रहा है|साथ वही समर्थको ने कहा कि बापू को जानबूझ कर परेशान किया जा रहा है क्योकि बापू ने बहुत से सामाजिक कार्य करते थे इसी के चलते उन्हे नहीं छोड़ा जा रहा है |