Categories

January 22, 2025

skdarpannews

ASHALI SURAT DIKHATA

एमएलसी राम सुरत राजभर ने 42 जिलों में बनाए गए प्रतिनिधियो को लेटर देकर उनको कार्यभार सोपा

एमएलसी राम सुरत राजभर ने 42 जिलों में बनाए गए प्रतिनिधियो को लेटर देकर उनको कार्यभार सोपा

एमएलसी राम सुरत राजभर ने 42 जिलों में बनाए गए प्रतिनिधियो को लेटर देकर उनको कार्यभार सोपा

लखनऊ में आज एमएलसी राम सुरत राजभर ने दारूसफा अपनी  आवास  पर एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया जिसमें उन्होंने अपने द्वारा 42 जिलों में बनाए गए प्रतिनिधियो को लेटर देकर उनको कार्यभार सोपा। उनका मानना है कि इस तरह से जो उनके पास समस्या के लिए लखनऊ लोग आते हैं वह अपने ही क्षेत्र व शहर में रहकर उनके प्रतिनिधि को अपनी समस्या बात कर अपनी समस्या का समाधान कर सकते हैं। और उन्हे इधर उधर भटकना नहीं पड़े गा। वही माने तो यह पहला उनकी सराहनी है वहीं उन्होंने आशुतोष टंडन गोपाल जी के स्वर्गवास हो जाने को लेकर भी शोक व्यक्त किया |