Categories

February 13, 2025

skdarpannews

ASHALI SURAT DIKHATA

2024 के लोकसभा के चुनाव भागीदारी के साथ शामिल होगे मोमिन अन्सार समाज

2024 के लोकसभा के चुनाव भागीदारी के साथ शामिल होगे मोमिन अन्सार समाज

2024 के लोकसभा के चुनाव भागीदारी के साथ शामिल होगे मोमिन अन्सार समाज 

लखनऊ मे आज मोमिन अन्सार सभा का 13 वॉ राष्ट्रीय पसमान्दा भागीदारी सम्मेलन लखनऊ में हुआ जिसकी अध्यक्षता मोमिन अन्सार सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मो. अकरम अन्सारी की अध्यछता मे सम्पन हुवा | वही कार्यक्रम की शुरुवात कुरान पाक की तिलावत व तराना मोमिन अन्सार सभा से की गई।सम्मेलन को सम्बोधित करते हुऐ मो. अकरम अन्सारी ने कहा की आज लखनऊ की सरजमीन पर यह लगातार तेराह वर्षों से तेरहवा राष्ट्रीय सम्मेलन शान से हो रहा है जिसमे उ. प्र. के कोने कोने सहित पन्द्राह प्रदेशो से मोमिन अन्सार सभा के पदाधिकारी, सदस्य, पसमान्दा समाज के साथ सभी वर्ग के लोग शामिल हुए है यह इस बात की नज़ीर है की हम एकजुट हुऐ है हम सब की कोशिश कामयाबी की तरफ है।साथ ही कहा कि हम वर्षों से मोमिन अन्सार समाज सहित सभी पसमान्दा के दबे कुचले समाज के लिये रोजगार, शिक्षा, सुरक्षा के लिये संघर्ष कर रहे है  संघर्षों से अन्सारी समाज के साथ पूरा पस्मान्दा समाज आज चर्चा का विषय बन चुका है अब हम अपनी मंजिल कि तरफ कामयाबी के साथ तेज़ी से बढ़ रहे हैं। अब वह दिन दूर नहीं जब हम भी रोजगार शिक्षा सुरक्षा हासिल करने में किसी से पीछे न रहेंगे पस्मान्दा समाज अपना अधिकार हासिल करेगा लेकिन एक दशक से ज्यादा काम करने पर यह बात साफ है की जब तक मोमिन अन्सार समाज, पसमान्दा समाज की राजनीति / सत्ता में भागीदारी नहीं होगी जब तक इस का कुछ भला होने वाला नहीं है पच्चहत्तर वर्षों से इसको सभी राजनैतिक पार्टियों ने अपना गुलाम बना रक्खा है सभी पार्टियों मे पसमान्दा लीडरशिप के नाम पर पसमान्दा लीडर सिर्फ अपनी पार्टी में रबर स्टाम्प की तरह काम कर रहे हैं और पसमान्दा समाज छला जा रहा है।