Categories

December 2, 2024

skdarpannews

ASHALI SURAT DIKHATA

गोमती नगर के 1090 चौराहे के पास स्मारक अनुरक्षण समिति के कर्मचारियों बैठे धरने पर

गोमती नगर के 1090 चौराहे के पास स्मारक अनुरक्षण समिति के कर्मचारियों बैठे धरने पर

गोमती नगर के 1090 चौराहे के पास स्मारक अनुरक्षण समिति के कर्मचारियों बैठे धरने पर

लखनऊ में आज वेतन विसंगति व कई अन्य मांगो को लेकर अंबेडकर मैदान के कर्मचारियों ने स्मारक अनुरक्षण समिति के बैनर तले मैदान के अंदर अपनी मांगो को लेकर प्रदर्शन किया और नारे बजी की |वही आक्रोशित कर्मचारियों नारे बजी करते हुवे प्रदेश के मुख्यमंत्री से जल्द की मागे पूरी करने की मांग की वही प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों ने कहा वह दिन रात काम करते है लेकिन अधिकारी उन पर ध्यान नहीं देते है और उनके लिया सरकार बजट भी देती है पर कुछ अधिकारियो की बजह से वह बजट वह लोग वापस भेज देते है जिससे आज तंग आ कर उन्होने यह प्रदर्शन किया है | और सर्कार से मांग की है ही उनकी मागे जल्द पूरी हुई तो वह लोग एक बड़े प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे |