लखनऊ मे विगत कई वर्षों में नगर निगम के कर्मचारियों को नगर निगम ठेकेदारों द्वारा ईपीएफ नहीं मिला ना ही खाता खुला ईपीएफ के लिए और जिनका खाता खुला उनके खाते में ईपीएफ आया ही नहीं । इसी विषय में आज कर्मचारियों ने आवाज़ उठाई और कई करोड़ रुपयों का ईपीएफ का मामला है इसी संबंध में आज कर्मचारियों लखनऊ की महापौर सुषमा खरकवाल से मुलाक़ात की और इस मामले की CBI जाँच की माँग करी ।
More Stories
बारादरी में छह दिवसीय प्रदर्शनी का राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार दानिश अंसारी ने किया उद्घाटन
लखनऊ में गिगिल ने खोला अपना इलेक्ट्रिक वाहनों का शोरुम
एचटेक ने ऑनर 90 5जी में 200 मेगापिक्सल व कई अन्य खूबियों के आज किया लांच