लखनऊ मे आज यू पी प्रेस क्लब में नैतिक पार्टी कांग्रेस पार्टी की साथी ने एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया |प्रेस वार्ता करते हुवे कहाकि कांग्रेस पार्टी द्वारा प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के नेतृत्व में चलाई जारही यू पी जोड़ो यात्रा को नैतिक पार्टी पूर्ण समर्थन देती है इस यात्रा में नैतिक पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी भाग ले रहे हैं नैतिक पार्टी 27 जनवरी 2024 से गांव सरकार ग्राम देवता अभियान शुरू करने जा रही है इस यात्रा का उद्देश्य है संविधान द्वारा स्थापित ग्राम पंचायत को सम्पूर्ण अधिकार दिलाकर गांव सरकार स्थापित करना साथ ही साथ सदियों से गांव में स्थापित ग्राम देवता जो गांव की शक्ति व एकता के प्रतीक है को जागृत करके गांव में एकता स्थापित करना है इस अभियान के अन्तर्गत गांव वालों को बताया जायेगा कि गांव के विकास के लिए प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी द्वारा चलाये जा रहे मोदी माडल सांसद आदर्श गांव एक फेल माडल है यह विकास माडल गांव की हत्या कर रहा है और गांव को लूट रहा है इस अभियान के दौरान हम लोग सांसदों द्वारा गोद लिए गांव जायेंगे और गांव वालों के सामने यहीं सवाल रखेंगे कि संविधान द्वारा प्रदत्त 29 विभागों में किस विभाग के लिए कितना कार्य हुआ है ताकि मोदी माडल गांव विकास की सच्चाई देश के सामने आ सके |
म लोगों का मानना है कि गांव पंचायत की अवधारणा रादि लागू हो जाय तो सांव स्वर्ग बन जायेंगे। गांव स्वर्ग बनेंगे तो भारत दुनिया का सर्वश्रेष्ठ देश बनेगा।इस अभियान की शुरुआत बनारस से 27 जनवरी को मोदी जी द्वारा ओद लिए गांव जयापुर से करेंगे। अभियान के दौरान श्री राजनाथ सिंह, श्री योगी आदित्यनाथ, श्रीमती स्मृति ईरानी जैसे सांसदों द्वारा गोद लिए गांव के साथ अन्य सांसदों द्वारा गोद लिए गये गांव में भी हम जायेंगे।नैतिक पार्टी के दो पदाधिकारियों की भी घोषणा की गई।श्री इन्दु भूषण पाण्डेय, एन०टी०पी०सी० (NTPC) पूर्व शासकीय निदेशक एवं उ0प्र0 सरकार के विद्युत नियामक आयोग के सदस्य को नैतिक पार्टी के प्रकोष्ठ “सामाजिक सेवा व सामाजिक एकता का राष्ट्रीय चेयरमैन तथा श्री जेपी० दूबे, भदोही को प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया।
https://youtu.be/NoYlGVKxrmM
More Stories
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने खेलकूद प्रतियोगिता का मशाल जलाकर किया शुभारंभ
मारुती सुजुकी फोर्थ जनरेशन डिजायर की लखनऊ मे हुई लॉन्चिंग
रेज़ कास्मेटिक्स का लखनऊ में अभिनेत्री सारा अली के हाथो किया गया लांच