Categories

December 14, 2024

skdarpannews

ASHALI SURAT DIKHATA

नेशनल कन्फेडरेशन ऑफ बैंक इम्प्लाइज उप का अधिवेशन हुवा सम्पन्न

नेशनल कन्फेडरेशन ऑफ बैंक इम्प्लाइज उप का अधिवेशन हुवा सम्पन्न

नेशनल कन्फेडरेशन ऑफ बैंक इम्प्लाइज उप का अधिवेशन हुवा सम्पन्न

लखनऊ के गन्ना संस्थान में नेशनल कन्फेडरेशन ऑफ बैंक इम्प्लाइज उप का अधिवेशन सम्पन्न हुआ।अधिवेशन में प्रदेश भर के कर्मचारियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।अधिवेशन का उद्घाटन संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री संजीव बंदलिश ने दीप प्रज्वलित कर किया।इस अवसर पर आर बालाजी,अरुण भगोलीवाल, वाई के अरोड़ा दिनेश कुमार आदि संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल रहे।वही संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री ने बताया कि नेशनल कन्फेडरेशन ऑफ बैंक इम्प्लाइज ने ट्रेड यूनियन आंदोलन गतिशील बनाने में हमेशा भूमिका निभाई है।उन्होंने कहा अधिवेशन में बैकिंग क्षेत्र की समस्याओं से जुड़े 19 प्रस्तावों को राष्ट्रीय कार्यकारिणी को सौप गया है।जिनमे श्रमिक विरोधी कानून को समाप्त करने,बैको के निजी कारण का विरोध, कर्मचारियों का बोनस भुगतान बारहवें वेतन पुनिरक्षण समझौते को शीघ्र सम्पन्न कराने आदि प्रमुख हैं |