पसमंदा मुस्लिम समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनीश मंसूरी ने आज एक प्रेस वार्ता करते हुए हज पर जाने वाले यात्रियों को होने वाली समसयाओ के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि नए NIC पोर्टल से हज पर जाने वाले यात्रियों को तमाम दुश्वारियां का सामना करना पड़ रहा है। और हर बार हज यात्रा के लोग काम होते जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश में हज यात्रियों के लिए 31000 सीट हैं लेकिन 15 जनवरी तक अब तक सिर्फ 20500 लोगों ने ही हज यात्रा के लिए आवेदन किया है। अनीस मंसूरी ने मंत्रालय और हज कमिटी आफ इंडिया को हज यात्रा पर जाने के लिए रजिस्ट्रेशन के लिए अतिरिक्त समय देने की भी बात कही है। अनीस मंसूरी ने कहा कि हज पर जाने का सौभाग्य काफी कम लोगों को ही प्राप्त होता है ऐसे में नए और कठोर नियमों की वजह से हज पर जाने वाले यात्रियों की संख्या में लगातार गिरावट आ रही है और यह गिरावट सिर्फ उत्तर प्रदेश में नहीं बल्कि पूरे देश में हुई है।
More Stories
महर्षि यूनिवर्सिटी के द्वारा The Learning Edge 2025 – Advancing Educator Insights का हुआ आयोजन
अल्पसंख्यक आयोग का पुनर्गठन को लेकर दी गई याचिका पर कोर्ट ने लिया सज्ञान,दो हफ्तों मे जवाब तलब
7 दिवसीय इंडियन सिल्क गैलरी हैंडलूम एक्सपो 2025 का आराधना शुक्ला ने किया उद्धाघटन