लखनऊ मे आज ऑल इंडिया मंसूरी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनीस मंसूरी ने एक प्रेस वार्ता कर कहा कि आज पूरे देश में पसमांदा मुसलमान की बात हो रही है देश के प्रधानमंत्री ने भी माना इस बात को और कहा मुसलमान की आबादी का पचासी परसेंट पसमांदा मुसलमान आते हैं जिनका शोषण हुआ है|पसमांदा मुसलमान को जो अधिकार मिलने चाहिए थे वह अधिकार उन्हें नहीं मिले|अशरफिया तबके से आने वाले 15 फ़ीसदी मुसलमान ने ही इनका शोषण किया पसमांदा मुसलमान उनके वजह से बाद से बत्तर जिंदगी जीने को मजबूर हो गया और भारत की मुख्य धारा से अलग हो गया 15 वर्षों में हमने पसमांदा मुसलमान के लिए राष्ट्रीय स्तर पर एक जन आंदोलन तैयार किया आठ राज्यों में पसमांदा मुसलमान के लिए हमने बहुत मेहनत की जिसके बाद पसमांदा मुसलमान जगा और आज के दौर में देश के प्रधानमंत्री भी इसकी चर्चा कर रहे हैं पिछले 15 वर्षों से मैं पसमांदा मुसलमान के हक के लिए लड़ता आ रहा हूं।पसमांदा मुसलमान के हक के लड़ने के ये संस्था रजिस्टर कराई है और मैं इसका संस्थापक हूं।सपा पे निशाना साधते हुए कहा की पसमांदा मुसलमान का संस्थापक आपके पार्टी में है और आपने उसे कभी नहीं पूछा।2012 में पसमांदा मुसलमान के बदौलत अखिलेश यादव की सरकार बनी और आज अखिलेश यादव उन्हीं को भूल गए।अखिलेश यादव पिछड़े हिंदुओं की राजनीति करते हैं मगर पसमांदा मुसलमान पर बात नहीं करते।
More Stories
महर्षि यूनिवर्सिटी के द्वारा The Learning Edge 2025 – Advancing Educator Insights का हुआ आयोजन
अल्पसंख्यक आयोग का पुनर्गठन को लेकर दी गई याचिका पर कोर्ट ने लिया सज्ञान,दो हफ्तों मे जवाब तलब
7 दिवसीय इंडियन सिल्क गैलरी हैंडलूम एक्सपो 2025 का आराधना शुक्ला ने किया उद्धाघटन