Categories

October 10, 2024

skdarpannews

ASHALI SURAT DIKHATA

मानवीय भारत पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुक्तेश्वर ने बीजेपी व कोग्रेश पर किया कटाछ,आइये सुने क्या बोले

मानवीय भारत पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुक्तेश्वर ने बीजेपी व कोग्रेश पर किया कटाछ,आइये सुने क्या बोले

मानवीय भारत पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुक्तेश्वर ने बीजेपी व कोग्रेश पर किया कटाछ,आइये सुने क्या बोले 

लखनऊ में आज मानवीय भारत पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुक्तेश्वर ने नए साल से पहले मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि सबसे पहले प्रदेश व देशवासियों को9 वर्ष मंगलमय हो फिर सीधे मोदी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि 30 तारीख को अयोध्या में होने वाले रोड शो में प्रधानमंत्री द्वारा रोड शो में कानून का उल्लंघन किया गया है और साथ ही यह भी कहा कि अपने दुर्गुणों को छुपा कर उसे इवेंट में कन्वर्ट कर देते हैंऔर वही राहुल गांधी पर वर करते हुवे कहा अन्नय को लेकर यात्रा करना कहां तक शोभा देता है उत्तर प्रदेश के शिक्षा व्यवस्था को बर्बाद करने वालो की साथ मे लेना,उत्तर प्रदेश में पैसे लेकर टिकट बांटने वालो को अपने साथ लेने की कोशिश करने वाला, बिहार को बर्बाद करने वाले रजत के साथ लड़कर बीजेपी,बीजेपी के साथ रजत की सरकार बनने वाले के साथ लेने की कोशिश करने वाला  आजकल माफिया को चाणक्य कहा जाता है ऐसी स्थिति मे राहुल गांधी भूल गए कि वह गांधी जिस पार्टी केसर्वमान्य अगवा थे जो कहते थे सत्य और साधन दोनों की पवित्रता आवश्यक है

तो गलत साधनों के लेकर राहुल गांधी कोई न्याय नहीं दिला सकते | लेकिन इतना जरूर कहेंगे हमारी राजनीतिक सुधार यात्रा का संदेश जहां भी गया उसे संदेश से लोगों को मोटिवेशन मिला राहुल गांधी हमको देखकर किय लेकिन राहुल गांधी कुछ इस रास्ते पर चलना शुरू किया हमने मीडिया के माध्यम से उनको शुभकामनाएं दी वही चुनाव मे लड़ने को लेकर हुवे सवाल के जवाब मे का इसका उत्तर 2024 व 2027 देगे लेकिन एक अनुमानित और हमारी जो रणनीति है जो उत्तर निकल रहा है हमारी पार्टी के साथ कुछ अच्छे लोग तेजी से जुड़ रहे हैं अगर ऐसे लोगों में से किसी ने भी टिकट मांगा तो हम काम से कम 15 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे हमारी पार्टी की कोई गारंटी नहीं है लेकिन हमारी जो नीति है वह अच्छी है इसके लिए इतिहास भी गवाह है जो अच्छे निर्यात के होते हैं उनका हमेशा विजय मिलती है लोक शक्ति के साथ चलते हैं और हमारी नियत अच्छी है और हम लोग सत्य का पैगाम लेकर निकले हैं और अपनी यात्रा के शुरू होने वाले बात पर कह की उनकी वह यात्रा पारिवारिक कारणों से नहीं हो सकीय लेकिन अब  लखनऊ से पटना तक की यात्रा होगी  जिसमें हम संदेश देंगे कि उत्तर प्रदेश और बिहार में पिछले 30 35 सालों में जिन्होंने भी शासन किया नाम देना उचित नहीं होगा उन्होंने इन प्रति को बर्बाद किया है और हम जनता को जागरूक करने की कोशिश करेंगे इसकी तिथि घोषित करेंगे |