लखनऊ मे आज नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में वार्षिक दो दिवसीय सांस्कृतिक साहित्यिक समारोह “उन्मेष” का शुभारम्भ बड़े ही धूमधाम से सुरु किया गया ।इस दो दिवसीय इस साहित्यिक कार्यक्रम में राजधानी सहित आसपास के जनपदों के छात्र छात्राओं ने भाग लिया | इस कार्यक्रम में काव्य पाठ रंगोली मेहंदी घटसज्जा नाटक गीत नृत्य आदि छात्र छात्राओं के दोवारा किया गया हैं।इस कार्यक्रम के उद्घाटन लखनऊ दूरदर्शन के कार्यक्रम प्रमुख आत्म प्रकाश मिश्र के हाथो हुवा । मुख्य अतिथि ने कहा कि भारत का अतीत गौरवशाली रहा है। ये विश्व का सबसे युवा देश है। श्री मिश्र ने कहा कि अध्ययन के साथ साथ इस प्रकार की गतिविधि में हिस्सा लेने से नए दोस्त बनते हैं। इससे नया अनुभव मिलता है और एक प्रभावशाली व्यक्तित्व का निर्माण होता है| है प्राचार्य अनुराधा तिवारी ने कहा कि मुख्य अतिथि एक संस्कृति धर्मी व्यक्तित्व है। उन्होंने कहा कि आज के विद्यार्थियों को अपने व्यावसायिक कैरियर के साथ अपनी प्रतिभाओं को भी निखारने का प्रयास करना चाहिए। वस्तुतः प्रत्येक व्यक्ति के अंदर एक कलाकार रहता है। अपनी कला को माँझना ज़रूरी होता है | सभी कार्यक्रमों का सफल संचालन समारोहिका प्रोफेसर रश्मि विश्नोई तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रोफेसर शिवानी श्रीवास्तव ने किया।
More Stories
महर्षि यूनिवर्सिटी के द्वारा The Learning Edge 2025 – Advancing Educator Insights का हुआ आयोजन
अल्पसंख्यक आयोग का पुनर्गठन को लेकर दी गई याचिका पर कोर्ट ने लिया सज्ञान,दो हफ्तों मे जवाब तलब
7 दिवसीय इंडियन सिल्क गैलरी हैंडलूम एक्सपो 2025 का आराधना शुक्ला ने किया उद्धाघटन