Categories

October 10, 2024

skdarpannews

ASHALI SURAT DIKHATA

22 फरवरी को गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा विएवम उम्मीद संस्था द्वारा आयोजित होगा घुड़सवार सेना का होगा प्रदर्शन

22 फरवरी को गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा विएवम उम्मीद संस्था द्वारा आयोजित होगा घुड़सवार सेना का होगा प्रदर्शन

22 फरवरी को गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा विएवम उम्मीद संस्था द्वारा आयोजित होगा घुड़सवार सेना का होगा प्रदर्शन

लखनऊ मे आज गुरुद्वारा श्री गुरुनानक सत्संग सभा, गुरुद्वारा सदर सहयोग लखनऊ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी एवम उम्मीद संस्था द्वारा एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया | प्रेस वार्ता कर  सरदार तेजपाल सिंह और हरपाल सिंह जग्गी ने मिडिया को बताया 22 फरवरी को उनके दौरा लखनऊ के दिलकुशा गार्डन स्थित फुटबॉल ग्राउंड छावनी में शाम 3 बजे से 5 बजे तकपुरातन सिक्ख कैवेलरी (घुड़सवार सेना) का प्रदर्शन आयोजित किया जाएगा। इस प्रदर्शन में बाबा बिधि चंद सम्प्रदाय निहंग सेना द्वारा विभिन्न रण कौशल जैसे नेजे बाजी आदि युद्ध कलाएं बाबा अवतार सिंह एवम बाबा सुखदेव सिंह के नेतृत्व मे प्रदर्शित की जायेगी। उल्लेखनीय है सिक्ख इतिहास में बाबा बिधि चंद जी का विशेष महत्व है। साथ ही यह भी बताया कि बाबा बिधि चंद सम्प्रदाय जो की सिक्खों की पुरातन सेना थी और जो आज तक निहंगों के विशेष गुट के रूप मे चली आ रही है और अंत मे कहा हमारे यहाँ नवयुवक अपने पुरानी संस्कृति भूलते चले जा रहे है | इस करिक्रम के माध्यम से उन्हे हम जागरक करेगे |