लखनऊ -सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी मध्यांचल उत्तर प्रदेश ने लखनऊ के समस्त पदाधिकारी गण एवं कार्यकर्ताओं की समीक्षा बैठक का आयोजन आज चिनहट मे किया गया जिसमें कार्यकर्ताओं के साथ पूर्व मेयर प्रत्याशी व राष्ट्रीय सचिव अलका पांडे मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रही | साथ ही जिसमें जिले के सारे कार्यकर्ता भी मौजूद रहे | करिकर्मा की सुरुवात मुख्य अतिथि के रूप मे पहुंची रास्टीय महा सचिव अलका पांडेय का स्वागत फूल माला दे किया गया | इसके बाद लगभग सभी कारकार्ताओ ने पार्टी के विस्तार व आने वाले 2024 के चुनाव मे पार्टी को किस तरह से जीत दिलाई जाय आदि मुदो पर बैठक मे चर्चा हुई |
More Stories
राष्ट्रीय योगी सेवा संघ की गुड्डन किन्नर को राष्ट्रीय अध्यक्ष किया गया नियुक्त,किन्नर समाज मे ख़ुशी की लहर
मायावती के घर घुसे NSG कमांडो,भारी पुलिसबल तैनात,जाने क्या हुआ
लखनऊ में छात्रा को प्रेमी और फ्रेंड ने सुसाइड के लिए उकसाय